रजत पाटीदार और अक्षय वाडकर (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Irani Cup 2025 in Nagpur: नागपुर के जामठा स्टेडियम में खेल प्रेमियों के लिए क्रिकेट का मंच एक बार फिर से सजने को तैयार है। 1 से 5 अक्टूबर तक यहां ईरानी कप का रोमांच देखने को मिलेगा। मुकाबला गत रणजी चैम्पियन विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाएगा। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है।
संतुलित और बेहतरीन फॉर्म से भरी विदर्भ टीम के सामने रेस्ट ऑफ इंडिया में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। इनमें भारतीय टीम में जगह बनाने वाले सितारे भी शामिल हैं। यह मुकाबला रणनीति, फॉर्म और कप्तानी की परीक्षा साबित होगा। कुछ साथी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम की ओर से खेलते हुए आपस में प्रतिद्वंद्विता करेंगे।
मुकाबला सिर्फ खिताब के लिए नहीं बल्कि दोनों टीमों के क्रिकेट भविष्य और चयनकर्ताओं के लिए निर्णायक होगा। नागपुर का जामठा स्टेडियम इस टकराव का साक्षी बनेगा, जहां दोनों टीमों की ताकत, कप्तानों की रणनीति और खिलाड़ियों के रिकॉर्ड निर्णायक भूमिका निभाएंगे। बीसीसीआई ने गुरुवार को व विदर्भ एसोसिएशन ने बुधवार को अपनी-अपनी टीम की घोषणा की है।
रेस्ट ऑफ इंडिया टीम- कप्तान रजत पाटीदार : आईपीएल 2025 में आरसीबी को जीत दिलाने वाले और दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन को चैम्पियन बनाने वाले। फर्स्ट क्लास में 45 का औसत और 5,100 रन और 15 शतक।
विदर्भ टीम- कप्तान अक्षय वाडकर : संतुलित नेतृत्व और विकेटकीपिंग में दक्ष। फर्स्ट क्लास में 49 के औसत के साथ महत्वपूर्ण पारियां।
यह भी पढ़ें – एशिया कप में भारत ने लगाया जीत का ‘छक्का’, सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया
रेस्ट ऑफ इंडिया टीम (ईरानी कप) : रजत पाटीदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यश ढुल, शेख रशीद, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, सारांश जैन।
विदर्भ टीम (ईरानी कप) : अक्षय वाडकर (कप्तान और विकेटकीपर), यश राठौड़ (उपकप्तान), अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, दानिश मालेवार, हर्ष दुबे, पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर, नचीकेत भूटे, दर्शन नालकंडे, आदित्य ठाकरे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), प्रफुल्ल हिंगे, ध्रुव शौरी।