आईपीएल ऑक्शन 2026 (फोटो-सोशल मीडिया)
IPL 2026 auction likely around December 15: आईपीएल 2026 की तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई है। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13-15 दिसंबर के आसपास होने की संभावना है। वहीं सभी टीमों को 15 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी करनी होगी।
क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सभी 10 टीमों को 15 नवंबर तक अपने खिलाड़ियों की सूची जारी करनी होगी। किसे रिटेन कर रहे हैं और किसे रिलीज कर रहे हैं। रिपोर्ट में ऐसा कहा गया कि बीसीसीआई अधिकारियों से बात करने वाले फ्रेंचाइजी ने कहा कि 13 से 15 दिसंबर के बीच आईपीएल 2026 की नीलामी हो सकती है। हालांकि, लीग की गवर्निंग काउंसिल ने अभी तक कार्यक्रम तय नहीं किया है।
इसके अलावा अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि ऑक्शन भारत में होगा या भारत के बाहर। पिछले दो सीजन से ऑक्शन भारत के बाहर ही हो रहा है। 2023 में दुबई में हुआ थी। वहीं 2024 में सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था। फ्रेंचाइजी के जुड़े एक शख्स ने कहा कि अगर बीसीसीआई भारत में ही मिनी-नीलामी आयोजित करने का फ़ैसला करता है, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।
हालांकि इस बार बड़े बदलाव के संकेत ज़्यादा नहीं हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमें, जो पिछले सीजन में सबसे नीचे रहीं थीं, कुछ बड़े फैसले ले सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन और डेवोन कॉनवे (CSK) जैसे नाम रिटेंशन लिस्ट से बाहर हो सकते हैं। आर अश्विन के संन्यास के बाद सीएसके का पर्स और बढ़ गया है। अश्विन के संन्यास लेने से सीएसके के पर्स में 9.75 करोड़ जुड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें: विराट-रोहित के साथ खास लिस्ट में शामिल हुए केएल राहुल, WTC में ऐसा करने वाले भारत के…
वहीं, राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ा सवाल कप्तान संजू सैमसन को लेकर है। अगर कोई ट्रेड सफल होता है तो टीम उन्हें भी रिलीज कर सकती है। पहले चर्चा थी कि टीम अपने दो श्रीलंकाई स्पिनरों हसरंगा और थीक्षाना को भी रिलीज कर सकती है, लेकिन अब कुमार संगकारा के फिर से हेड कोच बनने की संभावना है, जिससे फैसले में बदलाव आ सकता है।
इसके अलावा टी नटराजन, मिचेल स्टार्क, आकाश दीप, मयंक यादव और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों का भी भविष्य अधर में है। वेंकटेश अय्यर, जिन्हें पिछली बार KKR ने ₹23.75 करोड़ में खरीदा था, उनके रिटेंशन को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस बीच, सभी फ्रेंचाइज़ियों की नजरें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर हैं। चोट के चलते वह पिछली नीलामी से चूक गए थे, लेकिन इस बार वह सबसे बड़े नामों में से एक होंगे और कई टीमें उन्हें हासिल करने की तैयारी में हैं।