संजू सैमसन (सोर्स- एक्स)
Sanju Samson Injury Update: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर से आरआर के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है। आरआर टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन को विकेटकीपिंग करने के लिए क्लीन चिट मिल गई है। जिसके बाद अब वह दोबारा राजस्थान की कप्तानी और विकेटकीपिंग के लिए तैयार हैं।
दरअसल, संजू सैमसन उंगली की चोट के कारण आईपीएल मैचों में विकेटकीपिंग नहीं कर पा रहे थे। इस वजह से वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन अब बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने सैमसन को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है।
🚨 CAPTAIN SAMSON IS BACK. 🚨 – Sanju Samson will be back captaining and wicketkeeping for Rajasthan Royals. (TOI). pic.twitter.com/uNtO3fkIr7 — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2025
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि संजू सैमसन की फिटनेस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्हें विकेटकीपिंग करने के लिए क्लीन चिट भी मिल गई है। इसका मतलब यह है कि सैमसन 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में राजस्थान के लिए कप्तान के तौर पर खेलते नजर आएंगे। आपको बता दें कि अभी तक रियान पराग तीन मैचों में राजस्थान टीम की कप्तानी करते नजर आए थे।
गौरतलब है कि इससे पहले संजू सैमसन को आईपीएल 2025 में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलने की इजाजत थी। उंगली की चोट के कारण वह न तो फील्डिंग कर सकते थे और न ही विकेटकीपिंग कर सकते थे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद वे इस उम्मीद में बैंगलोर गए थे कि फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उन्हें आईपीएल 2025 के अगले मैचों में विकेटकीपर और कप्तान के तौर पर खेलने की इजाजत मिल जाएगी।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संजू सैमसन ने अब तक राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी की है। अब तक उन्होंने सीजन में खेले 3 मैचों में 99 रन बनाए हैं। SRH के खिलाफ भिड़ंत में उन्होंने 66 रन बनाए, जबकि KKR के खिलाफ मैच में वे 13 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 20 रन बनाए। राजस्थान अब तक सीजन में खेले 3 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है।