शाहीन शाह अफरीदी और बाबर आजम (फोटो- सोशल मीडिया)
PAK vs SA ODI Series: टेस्ट सीरीज के समापन के बाद अब पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका की मेजबानी करेगा, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की एक और सीरीज खेली जाएगी। इन मुकाबलों से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी वाली नई टीम में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं।
एशिया कप 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की वनडे टीम में वापसी हुई है। चयनकर्ताओं ने उन्हें एक और मौका देते हुए भरोसा जताया है। इसके अलावा युवा खिलाड़ी फैसल अकरम और हसीबुल्लाह को भी टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान से लेकर शाहीन शाह अफरीदी को सौंपी गई थी, जो अब वनडे टीम की अगुवाई करेंगे।
खराब फॉर्म से गुजर रहे सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को भी एक और अवसर दिया गया है। टीम के तेज गेंदबाजी विभाग में कप्तान शाहीन अफरीदी के साथ नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम जूनियर नजर आएंगे। वहीं स्पिन अटैक की जिम्मेदारी अबरार अहमद के कंधों पर होगी। इसके अलावा टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा को भी वनडे टीम में जगह मिली है, जहां उनसे बल्ले और गेंद दोनों से योगदान की उम्मीद की जा रही है।
शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा।
𝗣𝗮𝗸𝗶𝘀𝘁𝗮𝗻 𝗢𝗗𝗜 𝗦𝗾𝘂𝗮𝗱 𝗳𝗼𝗿 𝗦𝗔 𝗦𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀 pic.twitter.com/wnl6uqmgv1 — Pakistan Cricket Team USA FC (@DoctorofCricket) October 23, 2025
4 नवंबर: पहला वनडे – इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
6 नवंबर: दूसरा वनडे – इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
8 नवंबर: तीसरा वनडे – इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
11 नवंबर: पहला वनडे – रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
13 नवंबर: दूसरा वनडे – रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
15 नवंबर: तीसरा वनडे – रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने जीता मुकाबला, 18 साल पाकिस्तान को टेस्ट में चटाई धूल
इस पाकिस्तान टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण देखने को मिल रहा है। चयनकर्ताओं का उद्देश्य आने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए संतुलित और मजबूत टीम तैयार करना है। अब देखना होगा कि शाहीन अफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तान इस नई शुरुआत को कितनी मजबूती से आगे बढ़ा पाता है।