विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
Virat Kohli Video: एडिलेड में खेले जा रहे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला फिर से खामोश रहा। उन्होंने सिर्फ चार गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले LBW होकर आउट हो गए। यह लगातार दूसरा मैच है जिसमें कोहली शून्य पर आउट हुए। इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने आठ गेंदें खेलीं, लेकिन उस दिन भी रन नहीं बना पाए थे। एडिलेड में उन्हें जेवियर बार्टलेट ने LBW किया। लगातार दो मैचों में रन न बनाने के बाद फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ उनके प्रदर्शन को लेकर चिंतित दिख रहे हैं।
कोहली जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, उसी दौरान एक ऐसा दृश्य देखा गया, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विराट सिर झुकाए हुए हैं और दोनों ग्लव्स को हाथों में उठाकर दर्शकों की तरफ इशारा कर रहे हैं। इस दौरान उनका रवैया ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वह फैंस को अलविदा कह रहे हों।
VIRAT KOHLI GONE FOR HIS SECOND DUCK OF THE SERIES!#AUSvIND | #PlayoftheDay | @BKTtires pic.twitter.com/jqIdvMeX9T — cricket.com.au (@cricketcomau) October 23, 2025
वीडियो में विराट का यह अलविदा पल काफी इमोशनल नजर आया। उनके हाव-भाव और हाथों के इशारे दर्शकों के प्रति सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव को बयां कर रहे थे। मानो वह यह कहना चाह रहे हों कि एडिलेड में खेली गई यह पारी उनके इंटरनेशनल करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकती है। उनके संन्यास की अफवाहें पहले ही उभर चुकी हैं, और इस वीडियो ने उन अटकलों को और मजबूत कर दिया है।
THIS PICTURE OF VIRAT KOHLI SAYS MANY THINGS. 😥💔 pic.twitter.com/3HBUq1pN4O — Tanuj (@ImTanujSingh) October 23, 2025
यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ऐसे बड़े मैच में बिना खाता खोले आउट हुए हैं। एडिलेड के पहले मैच में भी उन्होंने रन नहीं बनाए थे, और अब दूसरे वनडे में भी वही कहानी दोहराई गई। चार गेंदों में शून्य पर आउट होना, उनके करियर के लिहाज से दुर्लभ घटना है, खासकर ऐसे मैदान पर जहां उन्होंने पहले कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं।
ये भी पढ़ें: एडिलेड में रोहित शर्मा के 73 रन, क्रिकेट इतिहास में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सौरव गांगुली से निकले आगे
विराट कोहली का यह भावुक क्षण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। फैंस उनकी भावनाओं को समझते हुए इस पल को साझा कर रहे हैं। उनके सिर झुकाने और हाथ उठाकर दर्शकों को अभिवादन करने का तरीका दर्शाता है कि वह हर मैच और हर दर्शक को महत्व देते हैं। यह वीडियो क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गया है और भविष्य में विराट के करियर के संदर्भ में एक भावनात्मक क्षण के रूप में याद रखा जाएगा।