केएल राहुल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों का रिटेंशन लिस्ट 31 अक्टूबर तक सामने आ जाएगा। कल सभी टीमें अपने प्रमुख सदस्य को रिटेंन करेंगी और उसके इर्द-गिर्द फिर पूरी टीम बनाई जाएगी। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को रिटेन करने से मना कर दिया है। अब केएल राहुल मेगा ऑक्शन में जाएंगे। केएल राहुल को लखनऊ ने खराब स्ट्राइक रेट और खराब कप्तानी के लिए नहीं रिटेन किया है।
फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और मेंटर (मार्गदर्शक) जहीर खान की पसंद के अनुसार बेहतरीन फिनिशिर निकोलस पूरन को चुना और उसे अपने साथ बरकरार रखने का फैसला किया। एलएसजी ने केएल राहुल पर तीन साल से नजर रखने के बाद उन्हें जाने देने का फैसला किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलएसजी ने पिछले तीन वर्षों के प्रदर्शन पर गौर किया और केएल राहुल के स्ट्राइक रेट और प्रदर्शन पर नजर रखा। उन्होंने कहा कि लैंगर और जहीर ने सभी आंकड़ों को अपने साथ रखा और इन तीन सालों में केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 136.13, 113.23 और 135.38 रहा। टी20 के आधुनिक दौर में मैनेजमेंट को यह रास नहीं आई। इसकी तुलना में आम तौर पर अंतिम 10 ओवर में बल्लेबाजी करने वाले पूरन का 2022 में स्ट्राइक रेट 144.34 था और अगले दो सत्र में 172.95 और 178.21 के साथ बहुत प्रभावशाली रहा।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Retention: जो हार्दिक नहीं कर पाए वो कर गए शुभमन गिल, पैसे से पहले टीम को दी तवज्जो
उन्होंने आगे कहा कि यदि आप राहुल के 520 रन को देखते भी हैं तो वो क्वालिफेशन में अपनी टीम की मदद नहीं करेगा। हमारी पावरप्ले बल्लेबाजी के कारण कई मैच जीते और हारे गए। दूसरी तरफ, पूरन टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और वह वेस्टइंडीज की कप्तानी भी कर चुके हैं। मयंक यादव की बात करें, तो वह देश में 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। एलएसजी ने उस समय उन पर निवेश किया जब वह खास नहीं थे। सूत्रों का कहना है, “मयंक एलएसजी के लिए घरेलू खिलाड़ी की तरह हैं। उनकी प्रतिभा के चलते चोटें ज्यादा मायने नहीं रखतीं, क्योंकि वह हमारे लिए एक मूल्यवान संपत्ति हैं।”
केएल के लखनऊ से अलग होने के बाद कई टीमें केएल राहुल को अपने साथ जोड़ने का प्लान बना रही है। ऐसे में सबसे आगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का नाम है। उसके अलावा गुजरात टाइंट्स राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई की टीम केएल राहुल के पीछे भाग सकती है। अब देखना होगा कि केएल किस टीम की पहली पंसद होंगे।