केकेआर बनाम जीटी (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला जाएगा। यह मुकाबला सोमवार 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रात 7.30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस पिछले मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद कोलकाता से भिड़ रही है। वहीं कोलकाता को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
गुजरात टाइटंस की टीम इस समय अंक तालिका में पहले पायदान पर है। गुजरात ने 7 मुकाबले में 5 जीत के साथ शीर्ष पर है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 7 मैचों में 3 जीत के साथ सातवें नंबर पर है। अब देखना होगा कि कोलकाता वापसी कर पाती है या नहीं। वहीं गुजरात इस मुकाबले को जीत पर टॉप का स्थान सुनिश्चित करना चाहेगा।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए समान रूप से मददगार पिच होगी। पहले के मुकाबलों के अनुसार कुल स्कोर 160 से 180 रन के बीच रहने की संभावना है, जिसमें धीमी गति के गेंदबाजों को विकेट से कुछ सहायता मिलने की उम्मीद है। शाम की ओस को देखते हुए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले फील्डिंग करना पसंद कर सकता है।
मौसम की बात करें तो कोलकाता में शाम में ज्यादा गर्मी नहीं रहेगी। बारिश की संभावना भी एक प्रतिशत है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस मुकाबले में बारिश को लेकर परेशान होने जैसी कोई बात नज़र नहीं आती है। ज्यादा गर्म नहीं रहने के कारण खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिलेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें गुजरात ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं कोलकाता को 1 मुकाबले में जीत मिली है। अब देखना होगा कि कोलकाता इस आंकड़े में बराबरी करेगा या गुजरात बढ़त बनाने में कामयाब रहेगा।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11: सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्र कृष्णा।