शुभमन गिल और अक्षर पटेल (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में आज 18 मई को डबल हेडर मुकाबला खेला जाना है। पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीम प्लेऑफ की टिकट हासिल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते नजर आने वाली है।
दरअसल, गुजरात टाइटंस अगर आज का मुकाबला जीत लेती है तो टीम सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं, अगर दिल्ली ये मैच जीतती है तो टीम प्लेऑफ के एक कदम और करीब पहुंच जाएगी। ऐसे में यह मैच काफी दिलचस्प होने की उम्मीद की जा रही है। तो चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां…
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा बल्लेबाजों की मदद करती है और बल्लेबाज यहां खूब रन बनाते हैं। मैदान छोटा होने की वजह से यहां खूब चौके-छक्के लगते हैं। साथ ही स्पिनरों के लिए भी यह पिच मददगार साबित होती है।
इन दिनों दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले दो दिनों से तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा था। हालांकि शाम को दिल्ली में हल्की बारिश हुई है। ऐसे में दर्शक सोच रहे हैं कि क्या बारिश गुजरात और डीसी के मैच में खलल डालेगी? तो आपको बता दें कि रविवार 18 मई को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा। शाम को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रिकॉर्ड्स देखें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 6 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें से दिल्ली कैपिटल्स ने 3 मैच अपने कब्जे में किए हैं। जबकि गुजरात टाइटंस ने भी 3 मैच ही जीते हैं। ऐसे में आज के मैच जो भी जीत दर्ज करेगा वो इस हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में आगे निकल जाएगा।
RR vs PBKS: आज होगी राजस्थान और पंजाब की भिड़ंत, यहां जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी
दिल्ली कैपिटल्स- केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, टी नटराजन।
गुजरात टाइटंस- जोस बटलर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।