सुंदर पिचाई ने की वैभव सूर्यवंशी की तारीफ (सोर्स-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भले ही राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके 14 साल के खिलाड़ी धमाल मचाया है। वैभव सुर्यवंशी ने अपने आईपीएल के डेब्यू मैच में ही कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सभी को अपना फैन बना दिया। जिसके बाद उनकी तारीफ खुद 12000 करोड़ के मालिक ने भी की है।
दरअसल, बीते शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने दो रन से जीत दर्ज की। हालांकि, इस मुकाबले में जिस तरह से राजस्थान ने शुरुआत की थी, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि आरआर को जीत दर्ज करने से कोई नहीं रोक पाएगा। लेकिन, लखनऊ की शानदार गेंदबाजी ने राजस्थान से जीत छीन ली।
हालांकि, इस मैच में जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे वो 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, जो अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे थे। उन्होंने क्रीज पर आते ही पहली गेंद पर छक्का लगाया। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रनों की तूफानी पारी खेली। पूरा क्रिकेट जगत इस युवा क्रिकेटर की तारीफ कर रहा है, इसी बीच गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की है।
Woke up to watch an 8th grader play in the IPL!!!! What a debut! https://t.co/KMR7TfnVmL
— Sundar Pichai (@sundarpichai) April 19, 2025
सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू देखने के लिए ही उठे। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा, “आठवीं क्लास के लड़के को आईपीएल में खेलते हुए देखकर उठा। क्या शानदार डेब्यू था।”
जानकारी के लिए बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 34 रनों की पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए। जब ऋषभ पंत ने एडेन मारक्रम की गेंद पर वैभव को स्टंप किया तो यह युवा भारतीय बल्लेबाज रोने लगा। वैभव सूर्यवंशी की आत्मविश्वास से भरी पारी देखकर राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसकों की आंखें भी उम्मीद से चमक उठीं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुकाबले की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 180 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 178 रन ही बना पाई। लखनऊ की जीत में आवेश खान का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने आखिरी 3 ओवर में राजस्थान के 3 सबसे अहम विकेट चटकाए और आखिरी के ओवर में कमाल की गेंदबाजी की।