भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (फोटो- सोशल मीडिया)
Team India Wear Pink Jersey: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के इस वक्त वनडे सीरीज चल रही है। अब सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं, अंतिम व निर्णायक मुकाबला आज यानी 20 सितंबर को खेला जाना है। जो भी इस मुकाबले को जीतेगा वो सीरीज अपने नाम कर लेगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा कदम उठाया है।
दरअसल, टीम इंडिया की महिला खिलाड़ी इस मुकाबले में ब्लू नहीं बल्कि पिंक ड्रेस में दिखाई देने वाली हैं। इसके पीछे का कारण ब्रैस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाना है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने साझा की है। बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इसका पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट टीम इंडिया महिला खिलाड़ी पिंक जर्सी में नजर आ रही हैं।
कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ टीम के अन्य खिलाड़ी भी ब्रैस्ट कैंसर के खिलाफ इस मुहीम का हिस्सा बने हुए हैं। पोस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ी इसके लिए जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। वो संदेश देते हुए कह रहे हैं कि इस गंभीर बिमारी को खत्म करने के लिए हम एक साथ मिलकर काम करेंगे। फैंस महिला टीम के इस काम को काफी सराह रहे हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेल रही है, जो कि वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले आयोजित हो रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले न्यू चंडीगढ़ के मुल्लापुर स्टेडियम में खेले गए। इस दौरान ये मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अपने नाम किया। इसके दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने दम दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी।
दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। इन सब के बाद अब सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 20 सितंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। ये मुकाबला निर्णायक होगा। जो भी इसमें जीत दर्ज करेगा सीरीज उसकी होगी। यदि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतती है तो फिर वो इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लेगी।
महिला क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही सबसे मजबूत टीम मानी जाती रही है। वनडे और टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफियां उन्होंने किसी भी अन्य टीम से ज्यादा बार जीती हैं। भारत के खिलाफ उनका दबदबा और भी ज्यादा रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच 58 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत को केवल 11 बार जीत मिली है जबकि 47 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम विजेता बनी है।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक जर्सी में दिखेगी टीम इंडिया, जानिए क्या है कारण?
यही कारण है कि भारतीय महिला टीम आज तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ को अपने नाम नहीं कर सकी। ऐसे में अगर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत तीसरा वनडे जीत लेता है, तो यह ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।