भारतीय महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम की खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टियां बांधकर मैदान में उतरीं।
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई। जिसके बाद भारतीय महिला टीम ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मृतकों में अधिकतर पर्यटक शामिल थे। इस जघन्य हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा की गई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि क्रिकेट जगत पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में निर्दोष जानों के नुकसान से बेहद दुखी और स्तब्ध है। बीसीसीआई की ओर से इस कायराना और निंदनीय कृत्य की कठोरतम शब्दों में भर्त्सना करते हुए हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इस त्रासदी की घड़ी में हम सभी एकजुट होकर पीड़ितों के दुख में सहभागी हैं। इससे पहले बीसीसीआई ने आईपीएल के मैचों में सभी टीमों ने काली पट्टी बांधकर श्रद्धांजलि दी।
वहीं अगर बात करें इस मुकाबले की तो बारिश के कारण यह मुकाबला 39-39 ओवर का खेला जा रहा है। मुकाबला लगभग तीन घंटे देरी से शुरू हुआ। भारत ने बारिश बाधित मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की शुरुआत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही। 20 ओवर से पहले ही श्रीलंका की महिला टीम ने 4 विकेट गंवा दिया है। इस त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय महिला टीम, श्रीलंका महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम आपस में भिड़ेंगी।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भारतीय महिला टीम के लिए इस मुकाबले में दो खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ। तेज गेंदबाज काशावी गौतम और बाएं राथ के स्पिन गेंदबाज श्री चरणी का डेब्यू हुआ। अब देखना होगा कि दोनों का डेब्यू कैसा रहता है। उम्मीद है दोनों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिला दे।