भारत बनाम इंग्लैंड (फोटो- सोशल मीडिया)
इस वक्त भारत की महिला, पुरुष और अंडर 19 टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। इसी बीच भारत की महिला टीम ने टी20 के बाद वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत की है। पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में धूल चटाई थी।
इस मुकाबले में टीम इंडिया की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ स्नेह राणा इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटीं। अगर बात करें दीप्ति शर्मा की तो वो इंग्लिश टीम के सामने डटी रही और 64 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद रही। उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही टीम इंडिया ने साउथैप्टन के मैदान पर वनडे में सबसे बड़ा स्कोर भी चेज कर लिया।
दीप्ति शर्मा को उनकी कमाल की बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। दूसरी तरफ दीप्ति शर्मा इस मुकाबले में गेंद से कमाल न दिखा सकी। उन्होंने 10 ओवर में 58 रन दिए। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। उनके अलावा जेमिमा ने 48, प्रतिका रावल ने 36, मंधाना ने 28, हरलीन देओल ने 27 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 48.2 में 6 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया।
गेंदबाजी में स्नेह राणा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 31 देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा क्रांति गौड़ ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 55 रन खर्च कर दिए। इसके अलावा अमनजोत कौर और श्री चरणी ने 1-1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ें: आंद्रे रसल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला
इंग्लैंड ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 258 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन सोफिया डंकले ने 83 रन बनाए। इसके अलावा डेविडसन रिचर्ड्स ने 53 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने 41 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए 259 रनों का स्कोर चेज करना आसान नहीं था। ये मैदान साउथैप्टन का है। यहां पर टीम इंडिया ने इतना बड़ा स्कोर कभी चेज नहीं किया था। इसके साथ ही भारत ने इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर सफलतापूर्वक चेज कर लिया।