विराट-रोहित और अय्यर (फोटो-सोशल मीडिया)
Indian Team Leave to Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। रोहित और कोहली ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है। आईपीएल 2025 के बाद यह पहली बार होगा जब दोनों कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेलेंगे। दोनों खिलाड़ी दिल्ली से पूरी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCH | Members of the Indian Cricket Team leave from Delhi airport. India will be touring Australia for a three-match ODI series, starting on October 19, 2025. pic.twitter.com/Vw9m5obzLT — ANI (@ANI) October 15, 2025
कोहली लंदन से दिल्ली पहुंचे थे। कोहली लंदन में अपने परिवार के साथ रह रहे है। वहीं रोहित शर्मा मुंबई से दिल्ली पहुंचे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी दिल्ली पहुंचकर टीम के साथ जुड़ गए और ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं टीम के अन्य सदस्य दिल्ली में ही मौजूद थे। सभी खिलाड़ी दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए है।
Delhi: The Indian cricket team departed from IGI Airport for Australia, where they will play three ODIs and five T20Is pic.twitter.com/0PG641D8CV — IANS (@ians_india) October 15, 2025
दोनों की उम्र को देखते हुए उनके वनडे भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं और अगले विश्व कप तक रोहित 40 और कोहली 38 साल के हो जाएंगे। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने 2027 में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों को अपनी योजनाओं में शामिल करने की बात कहने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: BCCI ने कोहली-रोहित के भविष्य पर तोड़ी चुप्पी, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अफवाहों पर लगाया विराम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस दावे को खारिज कर दिया है कि आगामी सीमित ओवरों का ऑस्ट्रेलिया दौरा महान बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए ‘आखिरी’ सीरीज होगी। शुक्ला ने कहा कि कोहली और रोहित की मौजूदगी टीम के लिए ‘फायदेमंद’ होगी और उन्हें ऑस्ट्रेलिया को हराने में मदद करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि संन्यास का फैसला हमेशा खिलाड़ियों का होता है, बोर्ड का नहीं।