रवींद्र जडेजा
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के इतर एक नई पारी का आगाज किया है। उन्होंने राजनीति में एंट्री कर ली है। अपनी पत्नी की तरह उन्होंने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। जिसकी जानकारी खुद उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
रिवाबा जडेजा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि रवींद्र जडेजा ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। जडेजा ने पहले से ही अपना रुख साफ रखा था कि वह बीजेपी के समर्थक हैं। जिससे उनके फैंस को पहले से पता था कि वह अगर आगे जाकर किसी राजनीति पार्टी ज्वाइन करेंगे तो वह भाजपा ही होगी।
🪷 #SadasyataAbhiyaan2024 pic.twitter.com/he0QhsimNK
— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) September 2, 2024
जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा के साथ कई बार चुनावी कैंपेन में दिखाई दे चुके हैं। वह चुनाव के दौरान अपनी पत्नी के साथ भाजपा का प्रचार करते भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने कई रोड शो भी किए हैं। ऐसे में अब जडेजा भाजपा के प्राथमिक सदस्य बन गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद वह अपनी पत्नी और टीम इंडिया के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भी गए थे।
यह भी पढ़ें- BCCI एजीएम 29 सितंबर को नहीं होगा नए सचिव का खुलासा, नए NCA का होगा उद्घाटन
ज्ञात हो कि रवींद्र जडेजा भारत के लिए वनडे और टेस्ट मैच खेलेंगे। उनका भारत के लिए इंटरनेशनल करियर काफी शानदार है। वह कई मौकों पर भारत को अपने दम पर मुकाबला जितवा चुके हैं। वह भारत के बेस्ट ऑलराउंडर में से एक माने जाते हैं। फैंस उन्हें आगामी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।