भारतीय टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ (फोटो-सोशल मीडिया)
Indian Team meets with Manchester United: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले भारतीय टेस्ट टीम ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल टीम के साथ वक्त बिताया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पोस्ट-मैच ट्रेनिंग सेशन में मुलाकात की। इस दौरान क्रिकेट खिलाड़ी फुटबॉल खेलते नजर आएं। वहीं फुटबॉल खिलाड़ी क्रिकेट में हाथ आजमाते दिखें।
प्रैक्टिस सेशन के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल टीम के साथ देखा गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ जर्सी एक्सचेंज की। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को उनके नाम लिखी जर्सी भेंट की गई। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को उनके नाम की जर्सी भेंट की। लाल जर्सी में भारतीय टीम बिल्कुल एक फुटबॉल टीम की तरह लग रही थी। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ फुटबॉल खेलते हुए भी देखा गया।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की जर्सी एक्सचेंज करते और फुटबॉल खेलते हुए तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है। तस्वीरों में कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप को देखा जा सकता है।
United in Manchester.🤝 #TeamIndia | @adidas | @ManUtd pic.twitter.com/zGrIqrcHKG
— BCCI (@BCCI) July 20, 2025
इस दौरान भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पुर्तगाली कोच रूबेन एमोरिम को गले लगाया। यह फोटो सबसे यादगार फोटो बन गई। उसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी जर्सी भी बदलीं। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े फुटबॉल प्रशंसकों में से एक कुलदीप यादव भी एमोरिम की बातें को ध्यान से सुनने लगे।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत 1-2 से पीछे है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, जो भारतीय टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। हालांकि, मैच से पहले टीम इंडिया को चोटों के चलते कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर में पाकिस्तानी कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ेंगे शुभमन गिल, ऐसा करने वाले…
विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत उंगली की चोट से परेशान हैं और उनका चौथे टेस्ट में खेलना, विशेष रूप से विकेटकीपिंग करना, संदिग्ध माना जा रहा है। दूसरी ओर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं और इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है। (आईएएनएस इनपुट के साथ)