भारतीय टेस्ट टीम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: इन दिनों टीम इंडिया के कई खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस घरेलू सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे कुछ खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम अपने कुछ इंटरनेशनल सीरीज के लिए मैदान पर उतरेगी। जहां टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देगी।
2024 खत्म होने वाला है। इस साल को समाप्त होने में अब केवल चार महीने से कम का समय बचा है। लेकिन इन महीनों में भी फैंस को भारत के कई शानदार मुकाबले देखने मिलने वाले हैं। टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। यह मैचेस भारत में ही होने वाले हैं। ऐसे में फैंस इस सीरीज का और भी ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं भारत को इस साल कितने मुकाबले खेलने हैं।
भारत को 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई में होने वाला है। फिर दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से खेला जाना है। उसके बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ ही 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलना है। वनडे सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर से खेला जाना है।
यह भी पढ़ें- रेलवे ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का इस्तीफा, चुनाव लड़ने पर संशय खत्म
बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। न्यूजीलैंड के साथ भारत तीन टेस्ट मैच खेलने वाला है। इस सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर को खेला जाना है। जबकि दूसरा मैच 24 अक्टूबर से शुरू होगा और तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाएगा।
भारत फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाला है। इस सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने वाला है। दूसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को होगा और आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा यह देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें- भारत लगाएगा यूथ ओलंपिक 2030 के लिए बोली, खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने की घोषणा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। जहां दोनों टीमें बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में एक दूसरे के आमने-सामने आएगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजर से दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। इस सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जिसका आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। जबकि दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को होगा। तीसरा मैच 14 दिसंबर से शुरू होगा, चौथा मुकाबला 26 दिसंबर और सीरीज का पांचवां और आखिरी अगले साल 3 जनवरी से खेला जाएगा।