भारतीय महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
India Women vs Sri Lanka Women: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 59 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया। इस मुकाबले में हल्की बारिश भी देखने को मिली। डीएलएस मेथड के तहत भारतीय टीम ने इस मुकाबले को जीत लिया। भारतीय टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने पहले बल्ले से और उसके बाद गेंद से योगदान दिया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय महिला टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना 8 रन बनाकर आउट हो गई। उसके बाद प्रतिका रावल और हरलीन देओल के बीच 67 रनों की साझेदारी की। प्रतिका रावल 37 रन बनाकर आउट हो गई। 120 के स्कोर पर 48 रन बनाकर हरलीन देओल भी पवेलियन लौट गई। हरलीन अपने अर्धशतक से चूक गई।
120 पर ही जेमिमा के रूप में भारतीय टीम को चौथा झटका लगा। जेमिमा बिना खाता खोलते ही चलते बनी। ठीक उसके बाद 121 के स्कोर पर हरमनप्रीत कौर 21 रन बनाकर आउट हो गई। 124 के स्कोर पर ऋचा घोष 2 रन बनाकर आउट हो गए। 120 से 124 के बीच भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवा दिया। यहां से दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने शतकीय साझेदारी की।
अमनजोत 57 रन बनाकर आउट हो गई। 227 के स्कोर पर अमनजोत पवेलियन लौट गई। उसके बाद बाद अंतिम विकेट दीप्ति शर्मा के रूप में गिरा। दीप्ति 53 रन बनाकर आउट हो गई। स्नेह राणा ने नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को 47 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। श्रीलंका के लिए इनोका रनावीरा ने 4, उदेशिका प्रबोधनी ने 2, कुलासूर्या ने 1 और चमारी अटापट्टू ने 1 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: विश्व रिकॉर्ड बनाने से 11 रन दूर रहीं अमनजोत कौर, फिर भी ODI वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम सभी विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी। हसिनी परेरा ने 14, चमारी अटापट्टू ने 43, हर्षिता समाराविक्रमा ने 29, विष्मी गुणारत्ने ने 11, कविशा दिलहारी ने 15, नीलाक्षी डिसिल्वा ने 35, सुगंधिका कुमारी ने 10, अचिनी कुलासूर्या ने 17 और उदेशिका प्रबोधनी ने नाबाद 14 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने 3, स्नेह राणा ने 2, श्री चरणी ने 2, क्रांति गौड़ ने 1, अमनजोत कौर ने 1 और प्रतिका रावल ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया। दीप्ति शर्मा को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।