
अभिषेक शर्मा (सौजन्यः एक्स)
हरारे: पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मैच आज यानी 10 जुलाई को खेला जाना है। यह मैच शाम 4: 30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 4 बजे होगा। इस मैच में दोनों ही टीम जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि आज के मुकाबले में सबकी नजर टीम इंडिया के प्लेइंग 11 पर होगी। आज के मैच में पिछले मुकाबले के शतकवीर अभिषेक शर्मा को टीम का हिस्सा बनाया जाएगा या नहीं।
दरअसल, टीम इंडिया पांच टी20 मुकाबले के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। जहां पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज को बराबर कर लिया था। दूसरे टी20 मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ा था। जिसकी मदद से टीम 234 रन बनाने में कामयाब हो पाई थी। लेकिन, आज के मैच में उन्हें टीम में जगह मिल पाएगी या नहीं यह देखने लायक होगा।
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के नए कोच बने गौतम गंभीर, भारत को दो बार वर्ल्ड कप जिताने में रही सबसे अहम भूमिका
यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया से जुड़ गए हैं। ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि यशस्वी के प्लेइंग 11 में आने से अभिषेक शर्मा की छुट्टी हो जाएगी। शतक जड़ने के बाद भी उन्हें तीसरे टी20 मुकाबले में खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा। हालांकि इसका फैसला तो टॉस होने के बाद ही हो पाएगा, जब शुभमन गिल प्लेइंग 11 का ऐलान करेंगे।
हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो भारत और जिम्बाब्वे दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 बार एक दूसरे के आमने-सामने आ चुकी है। भारत ने 7 मैच जीते हैं वहीं जिम्बाब्वे ने 3 मैचों में जीत हासिल की है। आज का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा, जबकि 4 बजे टॉस होगा।
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे।






