अभिषेक शर्मा (सौजन्यः एक्स)
हरारे: टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं। पहले मैच में जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की थी और दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त दी। जिसके बाद अब तीसरा मैच 10 जुलाई को खेला जाना है। इस मैच में कप्तान शुभमन गिल तीन बड़े बदलाव कर सकते हैं।
दरअसल, तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के सलामी जोड़ी में बदलाव देखने मिल सकते हैं। पिछले मैच के हीरो अभिषेक शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे की वापसी के बाद टीम में कई बदलाव हो सकते हैं।
अब पारी का आगाज करने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल की वापसी हो सकती है। जायसवाल टी-20 विश्व कप 2024 विक्टरी परेड के कारण दो मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि अब वो टीम में वापसी कर चुके हैं। ऐसे में शुभमन गिल के साथ जायसवाल टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
वहीं तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ ही क्रीज पर आएंगे। नंबर 4 पर रियान पराग को मौका दिया जा सकता है। लोअर मिडिल ऑर्डर से साई सुदर्शन की जगह शिवम दुबे टीम का हिस्सा हो सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। जबकि ध्रुव जुरेल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने शेयर किया खास वीडियो, किंग कोहली की आवाज सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे
तीसरे टी20 के लिए स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा रवि बिश्नोई के अलावा रियान पराग को संभालने के लिए दिया जा सकता है। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर भी ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर से जिम्बाब्वे को परेशान कर सकते हैं। जबकि तेज गेंदबाजी के लिए टीम में मुकेश कुमार और आवेश खान को रखा जा सकता है।
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार।