टीम इंडिया (सौजन्य: BCCI एक्स)
कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 30 जुलाई को खेला जाना है। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम पूरी कोशिश करेगी मेजबान टीम को क्लीन स्वीप करने की और सीरीज को 3-0 से जीतने की। हालांकि आज के मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई तरह के बदलाव भी देखे जा सकते हैं।
दरअसल, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ शुरू के दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर लिया है। जिसके बाद आज भारत तीसरे मुकाबले के लिए अपने टीम में बदलाव कर सकता है। इस मैच में संजू सैमसन की जगह एक बार फिर शुभमन गिल को टीम में वापस लाया जा सकता है। क्योंकि उन्हें जब दूसरे मुकाबले में मौका मिला तो वह गोल्डन डक पर ही आउट हो गए।
यह भी पढ़ें- तीसरे टी-20 में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत, सीरीज में बना रखी है 2-0 की बढ़त
उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहम को तीसरे टी20 मैच में प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। पिछले दोनों मुकाबले में सिराज सिर्फ ने केवल एक ही विकेट लिया है। ऐसे में आखिरी मुकाबले से उन्हें बाहर किया जा सकता है।
वहीं शुरुआती दो मुकाबलों में अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे हैं। ऐसे में इन दोनों को इस मुकाबले से आराम दिया जा सकता है और हार्दिक पांड्या की जगह शिवम दुबे, जबकि अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिल सकती है।
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, खलील अहमद।
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह। खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: दिनेश चंडीमल, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, चामिंडु विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना , महेश थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज।
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा।