कोलकाता टेस्ट के तीसरे दिन ही मैच का परिणाम निकलने की उम्मीद है। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन है, जिससे उनके पास 63 रनों की बढ़त है। भारत की रणनीति पहले सत्र में ही उन्हें जल्दी समेटने और फिर छोटे लक्ष्य का पीछा करने पर केंद्रित होगी। वहीं, अगर साउथ अफ्रीका अपनी लीड को 100 के करीब पहुंचाने में सफल रहता है, तो भारत के लिए स्थिति थोड़ी कठिन हो सकती है।
