
भारत बनाम साउथ अफ्रीका चौथा टी20 मैच (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA 4th T20 Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले में दोनों टीमें जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने वाली हैं। जहां भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं साउथ अफ्रीका के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा।
तीन मैचों के बाद भारत सीरीज में आगे है और अगर टीम इंडिया यह मैच जीत लेती है तो सीरीज भी उसी के नाम हो जाएगी। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम किसी भी हाल में जीत दर्ज कर सीरीज में खुद को बनाए रखना चाहेगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैंस जियोहॉटस्टार ऐप और उसकी वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। जो दर्शक फ्री में मैच देखना चाहते हैं, उनके लिए डीडी स्पोर्ट्स पर इस मुकाबले का प्रसारण किया जाएगा। ऐसे में फैंस के पास मैच देखने के कई विकल्प मौजूद हैं।
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच भारतीय टीम के लिए कुछ चिंताएं भी सामने आई हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल अब तक इस सीरीज में अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दोनों बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए हैं।
इसके अलावा टीम को बड़ा झटका तब लगा, जब ऑलराउंडर अक्षर पटेल इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह बीसीसीआई ने शहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है। शहबाज घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में रहे हैं और उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, शहबाज अहमद, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़ें: पंजाब में लाइव मैच के दौरान हुआ ‘खून-खराबा’, मैदान पर हुई गोलियों की बौछार, आयोजक घायल और आरोपी फरार
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे।






