
तिलक वर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Tilak varma 89 meter Six: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टॉप ऑर्डर पूरी तरह से दबाव में नजर आया।
भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल सिर्फ 2 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 17 रन जरूर बनाए, लेकिन वह भी अपनी शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा सके। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 23 रन जोड़े, लेकिन वह भी पारी को संभालने में सफल नहीं रहे।
हालांकि तिलक वर्मा की पारी का एक शानदार पल फैंस को जरूर देखने को मिला। भारतीय पारी के 10वें ओवर में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर तिलक ने गगनचुंबी छक्का जड़ा। ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया गया यह शॉट सीधे स्टेडियम के बाहर चला गया। बताया जा रहा है कि यह छक्का करीब 89 मीटर लंबा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Sound 🔛 for this one! 🔊🔊 A terrifying hit from #TilakVarma and the ball sails over the roof of the stadium. 🏟#INDvSA, 1st T20I, LIVE NOW 👉 https://t.co/tqu4j7Svcm pic.twitter.com/Xf96CwC3AB — Star Sports (@StarSportsIndia) December 9, 2025
मिडिल ऑर्डर में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टिकने की कोशिश जरूर की, लेकिन उनका रन रेट काफी धीमा रहा। तिलक वर्मा 32 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला। पिच पर टिकने के बावजूद तिलक बड़े शॉट्स नहीं लगा सके, जिससे रन गति प्रभावित रही।
ये भी पढ़ें: तिलक वर्मा ने किया बड़ा कारनामा! T20I में पूरे किए 1000 रन, इस खास लिस्ट का बने हिस्सा
इस पारी के दौरान तिलक वर्मा ने एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि भी हासिल की। उन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के 1000 रन पूरे कर लिए। मैच से पहले तिलक इस मुकाम से सिर्फ 4 रन दूर थे और उन्होंने जैसे ही 4 रन बनाए, यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। तिलक वर्मा ने महज 34 पारियों में 1000 T20I रन पूरे किए और वह ऐसा करने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की मजबूत कड़ी बनते जा रहे हैं।






