भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs Pakistan: आज यानी 21 सितंबर को भारत के सामने उसका चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान है। एशिया कप 2025 ये दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के सामने होंगी। भारत-पाक का ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले पर दोनों देशों के फैंस की निगाहें टिकी हैं। हाइवोल्टेड मुकाबले में दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी।
14 सितंबर को हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी थी। तब टीम इंडिया की टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी। उस वक्त टीम इंडिया की अंतिम 11 में टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भी थे। लेकिन उन्होंने अभी तक एशिया कप में अपना जलवा नहीं बिखेरा है। ऐसे में क्या वो आज पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। आइए इस बारे में जानते हैं।
उम्मीद के मुताबिक गिल एशिया कप 2025 में संजू सैमसन की जगह ओपनिंग कर रहे हैं। लेकिन संजू सैमसन ने टूर्नामेंट में गिल से अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर बात करें गिल की उन्होंने एशिया कप 2025 के तीन मुकाबलों में सिर्फ 35 रन बनाए हैं। वहीं, उनके साथी ओपनर अभिषेक शर्मा 99 रन बना चुके हैं। वहीं, संजू सैमसन ने एक ही पारी में 56 रन बनाए हैं। ऐसे में वो गिल से आगे निकल चुके हैं।
Sanju Samson deserves better than being sacrificed!#TeamIndia #SanjuSamson #ShubmanGill #CricketTwitter pic.twitter.com/BK6OwCt1PH
— InsideSport (@InsideSportIND) September 19, 2025
अब ऐसे में देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट गिल को मोका देता है या फिर संजू को उनकी पुरानी पोजिशन पर भेजता है। लेकिन ये कहना गलत साबित हो सकता है कि पाकिस्तान जैसे बड़े मुकाबले में गिल को मैनेजमेंट नजरअंदाज करेगा। इस वक्त को टीम के उपकप्तान हैं। ऐसे में मैनेजमेंट उनके पद की गरिमा को तारतार नहीं करना चाहेगा।
21 सितंबर को होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया में दो खिलाड़ी वापसी करेंगे। ओमान के खिलाफ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की जगह दी गई थी। दोनों को एक विकेट मिला था। वरुण टी20 रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह की इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में तूती बोलती है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ ये दोनों खिलाड़ी वापसी कर सकते हैं।
वहीं, मैनेजमेंट बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा। बल्लेबाजी में टीम इंडिया के पास सभी टॉप क्लास खिलाड़ी हैं। वहीं, टीम के पास हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। लेकिन अक्षर पटेल की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। फील्डिंग कोच ने कहा है कि वो फिटनेस पर संशय बना है। यदि वो फिट नहीं होंगे तो उनकी जगह रिंकू सिंह को शामिल किया जा सकता है। रिंकू सिंह भी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आखिरी ओवर में हाईवोल्टेज ड्रामा, बल्लेबाज़ का गुस्से में बल्ला फेंकना बना सुर्खी
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह