India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। भारत ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर ग्रुप में टॉप पर बने हुए हैं। अब भारतीय टीम टेबल टॉपर बनकर सुपर-4 में क्वालीफाई करेगी। भारतीय टीम ने ऑपरेशन ‘व्हाइट बॉल’ चलाया और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सैम अयूब पहले ही गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला। उसके बाद मोहम्मद हारिस को 3 रन पर जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। 6 के स्कोर पर पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवा दिया। यहां से साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने पारी को आगे बढ़ाया।
हालांकि फखर जमान 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फखर जमान के आउट होने के बाद सलमान आगा भी 3 रन बनाकर चलते बने। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 49 रन बनाए। उसके बाद हसन नवाज 5 रन बनाकर आउट हो गए। हसन के बाद मोहम्मद नवाज पहले ही गेंद पर आउट हो गए। पाकिस्तान ने 64 रन पर अपना 6ठा विकेट गंवाया।
यह भी पढ़ें: साहिबजादा-ए-पाकिस्तान बने फरहान, जसप्रीत बुमराह को छक्का जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बने
यहां से साहिबजादा फरहान ने और फहीम अशरफ ने कुछ रन जोड़े। 40 के निजी स्कोर पर फरहान आउट हो गए। उसके बाद फहीम अशरफ भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में शाहीन शाह अफरीदी ने 33 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान को 127 रनों तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा दिए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3, जसप्रीत बुमराह ने 2, अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तेज शुरुआत की। अभिषेक शर्मा ने पहले ही गेंद पर चौका लगाकर पारी का आगाज किया। हालांकि 10 रन पर शुभमन गिल आउट हो गए। 22 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। उसके बाद 31 रन बनाकर अभिषेक शर्मा भी आउट हो गए। अभिषेक ने मात्र 13 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद कप्तान सुर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने बागडोर संभाली। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। हालांकि तिलक वर्मा 31 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने मिलकर मुकाबले को जीत लिया। भारतीय टीम ने मुकाबले को 15.5 ओवर में 7 विकेटों से जीत लिया। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए। वहीं शिवम दूबे ने नाबाद 10 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए सैम अयूब ने 3 विकेट चटकाए।