कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली और अर्धशतक के बाद हर्षित राणा (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 18 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला गया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 41 रन से हराया और सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार वनडे इंटरनेशनल की द्विपक्षीय सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया।
इस सीरीज में हैरान करने वाली बात यह रही कि न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर और जेकब डफी जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान में उतरी थी। इसके बावजूद माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में ब्लैक कैप्स ने जबरदस्त खेल दिखाया और भारत को उसके घरेलू मैदान पर सीरीज हराने में कामयाब रही।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और हर्षित राणा ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 99 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिससे करोड़ों भारतीय फैंस को जीत की उम्मीद नजर आने लगी। जब तक ये दोनों क्रीज पर मौजूद थे, भारत मैच में मजबूत स्थिति में दिख रहा था।
42 ओवर के बाद मैच में अचानक टर्निंग पॉइंट आया। हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम से ध्रुव जुरेल के जरिए मैदान पर कुछ संदेश भेजा। यह मैसेज क्या था, इसका खुलासा नहीं हो पाया, लेकिन इसके बाद मैच का पूरा समीकरण बदल गया। भारत को आखिरी 7 ओवर में 68 रनों की जरूरत थी और विराट कोहली बेहतरीन लय में बल्लेबाजी कर रहे थे।
दूसरे छोर से हर्षित राणा भी आक्रामक अंदाज में खेल रहे थे। उन्होंने 41 गेंदों पर छक्का जड़ते हुए अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, उसी ओवर में वह कैच आउट हो गए। इसके बाद अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज भी पवेलियन लौट गए, जिससे भारत का मोमेंटम पूरी तरह टूट गया।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली का मस्ती भरा अंदाज…जानिए क्यों हर्षित राणा को लगाई फटकार? कहा था- मैम नहीं, भाभी बोल
हर्षित राणा के आउट होने के बाद सारा दबाव विराट कोहली पर आ गया। उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरी तक संघर्ष करते रहे। विराट ने 108 गेंदों पर 124 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन एक शॉट मिस टाइम होने के कारण वह कैच आउट हो गए। उनके आउट होते ही भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं और न्यूजीलैंड ने 41 रनों से मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।