भारतीय क्रिकेट टीम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। यह सीरीज दोनों ही टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नजर से काफी अहम है। ऐसे में भारतीय टीम के साथ ही कीवी टीम भी इस सीरीज को अपने कब्जे में करके WTC के फाइनल में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। इस सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले पर काले बादल का साया मंडरा रहा है।
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट मैच कल 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाना है। बुधवार को बेंगलुरु में तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है। जिसका असर मुकाबले पर भी देखने मिल सकता है। इतना ही नहीं टेंशन की बात ये भी है कि अगले चार दिन तक बारिश का अनुमान है। ऐसे में अगर मौसम का पूर्वानुमान सही साबित हुआ तो यह दोनों ही टीम के लिए काफी टेंशन वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया जा रही टीम का हिस्सा नहीं होंगे मोहम्मद शमी! कप्तान रोहित शर्मा के बयान से मची सनसनी
जानकारी के लिए बता दें कि इस समय भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैं। भारत ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 मैचों में जीत और 2 में हार का सामना किया है। जबकि एक मैच ड्रा रहा है। इस समय भारत के अंक 98 और जीत प्रतिशत 74.24 है।
ज्ञात हो कि भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए 8 मुकाबले खेल हैं। जिसमें से टीम को 4 मैच में जीत और एक मुकाबले में ड्रॉ खेलना है। ऐसे में टीम इंडिया पूरी कोशिश करेगी कि वह न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर दें, ताकी फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाए।
यह भी पढ़ें:- ISSF वर्ल्ड कप के फाइनल में सोनम उत्तम मस्कर ने बजाया डंका, भारत को दिलाया सिल्वर मेडल
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जहां दोनों टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलीगी।