ट्रैविस हेड और शुभमन गिल (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। यह मुकाबला काफी शानदार रहा, जहां हर किसी को ये डर सता रहा था कि ऑसट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक बार फिर कहीं भारत के लिए बड़ा सिरदर्द ना बन जाए। हालांकि वरुण चक्रवर्ती के स्पिन जाल में फंसकर उन्होंने अपना कैच शुभमन गिल को थमा दिया। हालांकि उनके विकेट पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
ट्रेविस हेड का विकेट आज के समय एक बड़ा विवाद बन गया है। कई क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि हेड को आउट दिया जाना एक गलत फैसला है। अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि हेड को कैच आउट हुए थे तो फिर इनके विकेट पर सवाल कैसा? तो आपको जानकार हैरानी जरूर होगी की शुभमन गिल द्वारा पकड़ा गया कैच की विवाद का विषय बना हुआ है।
Wicket of Travis Head…..Catch by Shubhman Gill🔥🔥🔥 #INDvsAUS #wicket #shami #KLRahul pic.twitter.com/Yw8hdhn4h5
— Aditya Rai (@AdityaR76251276) March 4, 2025
दरअसल, भारतीय टीम की गेंदबाजी के समय रोहित शर्मा ने 9वां ओवर वरुण चक्रवर्ती को थमाया। जहां उन्होंने ओवर की दूसरी ही गेंद पर भारत को जिसक विकेट का इंतजार था वो दिला दिया था। उन्होंने ट्रेविस हेड को अपने जाल में फंसा कर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया था। लेकिन गिल ने कैच पकड़ते ही जश्न मनाने के लिए गेंद कद तुरंत हाथ से फेंक दिया था। इसी पर अब बवाल मचा है।
नियमों के अनुसार, कैच पकड़ने के बाद कुछ देर तक आपको गेंद हाथ में रखे रहना पड़ता है, तब ही आउट माना जाता है। हालांकि ट्रेविस हेड को भी अंपायर द्वारा आउट दिया गया। जिसके बाद अंपायर ने शुभमन गिल को इसे लेकर चेतावनी भी दी और नियम समझाया।
Shubman Gill gets a warning from the umpire for releasing the ball too quickly after taking Travis Head’s catch. #AUSvIND #ChampionsTrophy #AUSvsIND #INDvAUS #INDvsAUS pic.twitter.com/2klJO2fbrG
— Sushil Chouhan (@sushilchouhan76) March 4, 2025
हालांकि शुभमन गिल ने हेड का शानदार कैच लपकने के लिए 23 मीटर दौड़कर आए थे। जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ भी हुई। वहीं वरुण ने भारत के सबसे बड़े हेडेक ट्रेविस हेड को 33 गेंदों पर 39 रन पर आउट कर दिया था। हेड ने अपनी पारी में 2 छक्के और 5 चौके लगाए थे।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां सभी विकेट गंवाकर टीम 264 रन बनाने में कामयाब रही। कंगारूओं के लिए सबसे ज्यादा 76 रन कप्तान स्टीव स्मिथ ने बनाए थे। जबकि भारत ने 265 के लक्ष्य को महज 48.1 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था। भारत के लिए सबसे ज्यादा 84 रन विराट कोहली ने बनाया था। भारत अब 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगा।