भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी (फोटो-सोशल मीडिया)
India’s Upcoming Matches In WTC 2025-27: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में भारतीय टीम की शुरुआत ठीक-ठाक हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-2 से बराबरी की। इस दौरान भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
भारत ने इस सीरीज का पहला मुकाबला गंवा दिया। जो लीड्स में खेला जा रहा था। उसके बाद भारतीय टीम को लॉर्ड्स में भी हार मिली। लॉर्ड्स में भारतीय टीम 22 रनों की अंतर से हार गई। वहीं भारतीय टीम ने एजबेस्टन में 336 रनों की जीत दर्ज की। जो एशियाई टीम के लिए सबसे बड़ी जीत थी। सीरीज का अंतिम मुकाबला द ओवल में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने 6 रनों से जीत हासिल की।
इस जीत के साथ भारत इंग्लैंड सीरीज से उपलब्ध 60 में से कुल 28 अंक हासिल करने में सफल रहा और परिणामस्वरूप WTC 2025-27 चक्र में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। अब इंग्लैंड दौरे के खत्म होने के बाद भारतीय टीम मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में पांच और टेस्ट सीरीज खेलेगी। पांच में तीन सीरीज भारत में खेली जाएगी। जबकि दो सीरीज विदेश में खेला जाएगा।
भारतीय टीम वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी साल घर में दो-दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2027 में घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ घर से बाहर टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में भारत की आगामी टेस्ट सीरीज़ पर एक नज़र:
भारत अगला टेस्ट मैच अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा। रोस्टन चेज की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम 2 से 6 अक्टूबर तक सीरीज का पहला मैच आयोजित करेगा और दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने आखिरी बार जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए विराट कोहली ने शतक बनाया था, लेकिन बारिश के कारण मैच ड्रॉ हो गया था।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरा हुआ खत्म…एशिया कप के अलावा भारत को खेलने होंगे इतने मैच, यहां देखे पूरा शेड्यूल
नवंबर 2025 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) विजेता दक्षिण अफ्रीका भारतीय टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगी और गुवाहाटी का बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम 22 से 26 नवंबर तक दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने अक्टूबर 2019 में तीनों मैच जीते थे।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम जुलाई 2026 में दो मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। भारत ने आखिरी बार मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी और रोहित शर्मा की कप्तानी में दोनों मैच जीते थे। भारत का श्रीलंका में टेस्ट सीरीज के लिए आखिरी दौरा जुलाई-अगस्त 2017 में हुआ था और उस दौरे में भारत ने तीनों मैच जीते थे।
भारत को नवंबर 2026 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड का दौरा करना है। न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय टीम पिछले साल घरेलू दर्शकों के सामने खेली गई तीन मैचों की सीरीज में मिली 0-3 की शर्मनाक हार का बदला लेना चाहेगी। भारत ने आखिरी बार फरवरी-मार्च 2020 में टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था, लेकिन विराट कोहली के नेतृत्व में दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन छोड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स का साथ, मैनेजमेंट से कर दी रिलीज करने की मांग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के फाइनल से पहले खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी। यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पिछले संस्करण (2024-25) में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह (दो मैचों में कप्तान) की कप्तानी में भारतीय टीम को 1-3 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, भारतीय टीम ने 2023 में घर पर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।