भारतीय अंडर-19 टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia U19 vs India U19, 2nd Youth ODI: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय अंडर-19 टीम ने 51 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले के साथ भारतीय टीम ने यूथ वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है। तीसरा मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाएगा।
ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयुष म्हात्रे को जीरो पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। हालांकि उसके बाद वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा ने मिलकर शतकीय साझेदारी की। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 70 रन बनाकर वैभव 117 के स्कोर पर आउट हो गए। इस दौरान वैभव ने 5 चौके और 6 छक्के जड़े।
उसके बाद वेदांत त्रिवेदी 26 रन बनाकर चलते बने। विहान मल्होत्रा 70 रन बनाकर 198 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद राहुल 2 रन बनाकर चलते बने। यहां से अभिज्ञान कुंडू ने पारी को संभाला स्कोर को 300 रनों तक पहुंचाया। अभिज्ञान ने 71 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कनिष्क चौहान ने 12, अमब्रिश ने 14 और खिलन पटेल ने 11 रन बनाए। भारतीय अंडर-19 की टीम ने सभी विकेट खोकर 300 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी करते हुए विल बायरोम ने 3 और यश देशमुख ने 2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ए के सामने केएल राहुल हुए फेल, 194 पर ढेर हुआ भारत; कंगारुओं ने बनाई 226 रनों की बढ़त
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही। सिमोन बज 14 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद स्टीवन होगन ने 14 रन बनाकर चलते बने। एलेक्स टर्नर 24 रन बनाकर रन आउट हो गए। यश देखमुख ने 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने 64 रन पर चार विकेट गंवा दिए। उसके बाद जेडन ड्रेपर ने पारी को संभाला। एलेक्स ली के आउट होने के बाद आर्यन शर्मा ने ड्रेपर का साथ दिया।
109 पर 6 विकेट गंवाने के बाद आर्यन और ड्रेपर में शतकीय साझेदारी हुई। दोनों के बीच 111 रनों की साझेदारी हुई। 38 रन बनाकर आर्यन आउट हो गए। उसके बाद एक छोर पर खड़े जेडन ड्रेपर ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और महज 65 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया। ड्रेपर 72 गेंद में 107 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की टीम 249 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए आयुष म्हात्रे ने 3 और कनिष्क चौहान ने 2 विकेट चटकाए। उसके अलावा किशन को एक, अमब्रिश को एक, खिलन पटेल को एक और विहान मल्होत्रा को एक विकेट मिला।