भारत और बांग्लादेश (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द कर दिया गया है। इस फैसले की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी। हालांकि इसे औपचारिक रूप से एक साल के लिए टालने (स्थगित) की बात कही गई है। बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ओर से इसका संयुक्त बयान आने की संभावना है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा कूटनीतिक स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने टीम को बांग्लादेश ना भेजने का फैसला लिया है। इस दौरे में भारत को तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने थे। तीन वनडे 17, 20 और 23 अगस्त को और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले 26, 29 और 31 अगस्त को खेले जाने थे। ये मैच मीरपुर और चटग्राम में होने थे। लेकिन अब यह सीरीज 2026 के सितंबर तक नहीं खेली जाएगी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह भारत का स्वागत सितंबर 2026 में इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला के लिए करेगा। दौरे की नई तारीखें और कार्यक्रम समय आने पर घोषित किए जाएंगे। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने दौरे को लेकर चल रही अनिश्चितता पर बयान दिया था। अब जब यह दौरा स्थगित कर दिया गया है, तो संभावना है कि भारत के शीर्ष खिलाड़ी अगस्त में शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में खेलते नज़र आएंगे, जिससे भारतीय घरेलू सत्र की शुरुआत होगी।
🚨 NEWS 🚨
Rescheduling of India’s white-ball Tour of Bangladesh.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/qaOWJBgJdu
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
वनडे सीरीज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति होने वाली थी। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने 2024 में वेस्ट इंडीज़ में टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से भी संन्यास ले लिया था। अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वनडे ही एकमात्र प्रारूप बचा है जिसमें वे खेलते हैं। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि जब दौरे की नई तारीखें तय होंगी, तब क्या उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं।
टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, शांतो को नहीं मिली जगह
इस सीरीज़ के स्थगित होने से क्रिकेट प्रेमियों को ज़रूर निराशा हुई है, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि जब भी यह मुक़ाबले आयोजित होंगे, वे पहले से कहीं अधिक रोमांचक और यादगार साबित होंगे। फिलहाल, बीसीसीआई की ओर से नई समय-सारिणी का इंतज़ार किया जा रहा है।