मिचेल मार्श और शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS 1st ODI: अंतिम ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी के दो छक्कों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले वनडे मुकाबले में 136 रन का टारगेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफल रहे। बारिश के कारण मुकाबले को 26 ओवर का कर दिया गया था। मुकाबले में कुल चार बार बारिश के कारण बाधा पैदा हुई। भारत के कम स्कोर होने के एक कारण ये भी रहा।
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 38 रन केएल राहुल ने बनाए। इसके बाद अक्षर पटेल ने 31 रन की छोटी पारी खेली। अंतिम ओवर्स ने नीतीश कुमार रेड्डी के बल्ले से कुछ बड़े शॉट देखें गए। उन्होने 11 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए। इसके अलावा भारत के सभी बल्लेबाज प्लॉप साबित हुए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेडलवुड, मैट कुहनेमन और मिचेल ओवन को 2-2 विकेट मिले। वहीं, मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए।
इस मैच में भारत के बल्लेबाजी बेहद खराब रही। टीम इडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर इस मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। खासकर रोहित-विराट से फैंस को बड़ी उम्मीद थी। ये दोनों खिलाड़ी लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया के लिए वनडे प्रारूप में खेल रहे थे, लेकिन वो इस मैच में प्लॉप साबित हुए।
इस मैच में रोहित शर्मा ने 8 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली को बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर से उम्मीदें थीं, लेकिन वो भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल हुए। कप्तान शुभमन गिल 10 रन बनाकर नाथन एलिस का शिकार बनें। वहीं, श्रेयस अय्यर को 11 रन के स्कोर पर जोश हेडलवुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ये भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क ने फेंकी 176.5kph की गेंद? लाइव मैच ब्रॉडकास्टर्स का अजब-गजब कारनामा
इस मुकाबले में बारिश भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बनीं। एक बार नहीं बल्कि चार बार बारिश के कारण मुकाबला रोका गया। जिस कारण भारतीय बल्लेबाजों की लय टूट गई। इसके अलावा मुकाबला 26 ओवर का कर दिया गया। इससे दिक्कत स्कोर बोर्ड पर हो गई, क्योंकि पहले बल्लेबाज 50 ओवर के हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे थे। जिस कारण वो धीमा खेले, फिर बारिश के कारण कम ओवर होने की वजह से वो ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए।