भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया मे पिछले महीने खत्म हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। यह हार बीसीसीआई को इतनी खली की बोर्ड ने सख्त आदेश जारी कर दिए। बीसीसीआई ने दिशानिर्देशन जारी किया, जिसमें यह भी शामिल था कि अब एक खिलाड़ी विदेशी दौरे पर 150 किलो से ज्यादा सामान लेकर जाता है तो उसका भुगतान खिलाड़ी को खुद करना होगा। बीसीसीआई उसका भुगतान नहीं करेगी।
जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक यह नियम इसलिए लाया गया कि एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 27 से ज्यादा बैग अपने साथ लेकर गए थे। रिपोर्ट में कहा कि बीसीसीआइ के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बार्डर गावस्कर ट्राफी के दौरान एक स्टार खिलाड़ी अपने साथ 27 बड़े लगैज लेकर पहुंचे थे और उनके सामान का कुल वजन 250 किग्रा से भी ज्यादा था।
इस सामान में 17 बल्ले थे और क्रिकेटर के अलावा उनके निजी स्टाफ व परिवार के लगेज बैग भी इसमें शामिल थे। निजी स्टाफ व परिवार के बैग अलग से जाने होते हैं, लेकिन इन्हें इस स्टार क्रिकेटर के सामान में शामिल कराया गया। इस क्रिकेटर ने भारत से आस्ट्रेलिया और आस्ट्रेलिया के एक शहर से दूसरे शहर पूरा सामान लेकर सफर किया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि यात्रा के दौरान क्रिकेटर का पूरा परिवार भी साथ था और सामान का पूरा खर्चा बीसीसीआइ द्वारा उठाया गया। हालांकि इसमें कितना खर्च हुआ, ये जानकारी बीसीसीआइ अधिकारी ने नहीं दी लेकिन फिर भी बोर्ड को लाखों में इसका भुगतान करना पड़ा। केवल इतना ही नहीं, इस क्रिकेटर को देखकर बाकी खिलाड़ी भी ऐसा करने लगे थे, जिसके बाद बीसीसीआइ को सख्ती दिखानी पड़ी।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बीसीसीआइ ने इसके बाद यह तय किया कि अब प्रत्येक खिलाड़ी को विदेश दौरे पर 150 किग्रा सामान ही ले जाने की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त सामान अगर क्रिकेटर ले जाता है तो उसे ही एयरलाइंस को इसका भुगतान करना होगा। इसके साथ ही बीसीसीआइ ने यह भी तय किया था कि सभी खिलाड़ी टीम बस से ही जाएंगे। इसके बाद कोलकाता में पहले टी-20 मुकाबले के लिए पहुंचीं टीम के सभी खिलाड़ी एक ही बस से स्टेडियम और होटल गए थे। बीसीसीआइ ने टीम में एकजुटता बनाए रखने के लिए यह तय किया था कि चाहे कितना भी बड़ा खिलाड़ी हो, वह अलग से नहीं जा सकता।