भारत-पाकिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
IND vs PAK, T20 Asia Cup Record: एशिया कप की शुरुआत अगले महीने से होने जा रही है। एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा। यह टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इससे पहले भी दो बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा चुका है। टी20 एशिया कप इस बार दुबई में खेला जाएगा। जिसकी मेजबानी बीसीसीआई कर रही है।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 14 सितंबर को होगा। दोनों टीमें इस दिन एक दूसरे का सामना करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को हमेशा से मिली है। दोनों टीमें जिस भी टूर्नामेंट में खेलती है तो दुनियाभर के फैंस की नजरें इस मुकाबले पर रहती है। चाहें यह मुकाबला कहीं भी क्यों ना खेला जा रहा हो।
एक दशक से ज्यादा समय से भारतीय टीम का पाकिस्तान पर वनडे और टी20 फॉर्मेट में दबदबा रहा है। एशिया कप के दौरान भी कुछ ऐसी ही स्थिति रही है। लंबे समय से भारतीय टीम का पाकिस्तान पर वनडे और टी20 फॉर्मेट में दबदबा रहा है। टी20 फॉर्मेट में अब तक हुए एशिया कप में भी ऐसी ही स्थिति रही है। इससे पहले 2016 और 2022 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने की भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की तारीफ, कहा- विदेशी दौरे पर उन्होंने…
इन तीन मुकाबले में से दो मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की। वहीं पाकिस्तान को एक जीत मिली। वहीं अगर टी20 फॉर्मेट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 13 मुकाबले खेले गए है। जिसमें भारतीय टीम ने 10 जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान को तीन मुकाबले में जीत मिली।
एशिया कप का फॉर्मेट आमतौर पर उस वर्ष होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के स्वरूप पर आधारित होता है। चूंकि 2026 में टी20 विश्व कप प्रस्तावित है, इसलिए एशिया कप 2025 को टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले 2023 में भारत में वनडे विश्व कप के आयोजन को देखते हुए उसी वर्ष का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था।
भारत ने 2016 में आयोजित टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था। वहीं, 2022 में श्रीलंका ने टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप को जीतकर चौंकाया था। 1984 से 2023 तक एशिया कप के कुल 16 संस्करण खेले जा चुके हैं। जिनमें वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट शामिल हैं। भारतीय टीम सबसे सफल रही है, जिसने अब तक 8 बार एशिया कप खिताब जीता है।