इंडिया मास्टर्स की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का शानदार आगाज हो चुका है। इस लीग का पहला मुकाबला काफी रोमांचक हुआ। संन्यास लेने के बाद मैदान में उतरे पुराने खिलाड़ियों ने फिर वही पुराना जोश दिखाया और छक्कों चौके की बरसात कर दी। इस लीग का पहला मुकाबला इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच में खेला गया। जिसमें इंडिया मास्टर्स ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया मास्टर्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंडिया के लिए एक बार फिर सचिन तेंदुलकर खेलते दिखें। सचिन हालांकि 10 रन ही बनाकर आउट हो गए। लेकिन बाकी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इंडिया मास्टर्स के लिए यूसुफ पठान 22 गेंद पर 56 और युवराज सिंह 22 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। गुरकीरत सिंह मान 44 और स्टुअर्ट बिन्नी 68 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल ने 2 विकेट लिए। इसुरु उडाना और चतुरंगा डी सिल्वा ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका मास्टर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 218 रन ही बना सकी। भारत इस मुकाबले को 4 रनों से जीता। श्रीलंका के लिए एक बार फिर कुमार संगकारा का धमाल देखने को मिला। कुमार संगकारा ने 51, उपुल थरंगा ने 10, लाहिरु थिरिमाने ने 24, असेला गुणरत्ने ने 37, चतुरंगा डी सिल्वा ने 0, अशान प्रियंजन ने 17, जीवन मेंडिस ने 42, इसुरु उदाना ने 23, सीकुगे प्रसन्ना ने 1 रन बनाए। सुरंगा लकमल 1 और नुवान प्रदीप 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया मास्टर्स के लिए इरफान पठान ने 3 विकेट लिए। धवल कुलकर्णी, अभिमन्यु मिथुन और विनय कुमार ने 2-2 विकेट लिए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी। इंडिया के लिए गेंदबाजी करने आए अभिमन्यु मिथुन। पहली गेंद पर बाई में एक सिंगल मिला। उसके बाद फिर लेग बाई में एक रन मिला। तीसरे गेंद पर मिथुन ने बोल्ड करके भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। चौथे गेंद पर फिर सिंगल, पांचवे गेंद पर एक और विकेट गिरा। अंतिम गेंद पर जीत के लिए 6 रन चाहिए था लेकिन सिंगल से ही संतोष करना पड़ा।