टीम इंडिया (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसमें भारत ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करते हुए 2-0 से सीरीज जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में और भी मजबूती के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला था। जहां मैच जीतकर टीम इंडिया ने WTC के पॉइंट्स टेबल में 86 अंक हासिल कर लिए थे। जिसके बाद अब कानपुर टेस्ट भी जीतने से टीम इंडिया को अंक तालिका में 12 अंकों का फायदा हुआ है। भारत अब 96 पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं बांग्लादेश का हाल अंक तालिका में बेहाल हो गया है। टीम 7वें स्थान पर है।
The latest Points Table of WTC 2023-25:
1. India – 74.24%
2. Australia – 62.50%
3. Sri Lanka – 55.56%
4. England – 42.19%
5. South Africa – 38.89%– Team India’s position is stronger at the Top..!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/A0kBJgWGI3
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 1, 2024
कानपुर टेस्ट जीतने से पहले तक भारतीय टीम 7 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 86 अंक पर थी। उस समय टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 71.67 था, लेकिन अब यह 74.24 हो गया है और 98 अंक है। ऐसे में अब टीम को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
कानपुर टेस्ट में मिली जीत से पहले तक भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए 5 मुकाबलों में जीत और एक अतिरिक्त ड्रॉ की जरूरत थी, लेकिन अब यह समीकरण बदल गया है। अब भारत को इस फाइनल मैच से पहले 8 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें से टीम को 4 मैच में जीत और एक मुकाबले में ड्रॉ खेलना है।
यह भी पढ़ें- शाकिब-अल-हसन का संन्यास बना खास, विराट कोहली ने दिया स्पेशल गिफ्ट
ऐसे में अब भारत अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अपना दबदबा बनाने की कोशिश में रहेगा। यह सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। इस सीरीज में भारत तीनों मुकाबला जीतकर अपने जीत का प्रतिशत और WTC की अंक तालिका में बढ़त हासिल करना चाहेगा। अगर ऐसा होता है तो चार में से भारत तीन मुकाबले जीतकर फाइनल का पक्का दावेदार बन जाएगा।
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। अगर भारत न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने में कामयाब हो जाता है तो टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल एक मुकाबले में जीत और एक मैच ड्रॉ खेलने की जरूरत होगी।