RO-KO को रोक नहीं पाए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, रोहित का शतक तो कोहली की फिफ्टी, 9 विकेट से जीता मुकाबला
India Beat Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे मुकाबले के दौरान एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी। रोहित शर्मा ने शतकीय तो विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर सीरीज का अंतिम मैच भारत के नाम किया।
IND vs AUS 3rd ODI Highlight: टीम इंडिया ने तीन मुकाबलों के अंतिम मैच को 9 विकेट रहते अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले भारत को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया था। भारत ने शानदार गेंदबजी का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 46.4 ओवर में 236 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए स्कोर को 38.3 ओवर में चेज कर लिया। भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने पूराने वाले अंदाज में बल्लेबाजी कर एकतरफा जीत प्रदान की।
रोहित शर्मा का शतक-विराट की फिप्टी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली। इससे पहले उन्होंने 105 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। रोहित शर्मा के इस शतक की बदौलत भारत ने इस मुकाबले में आसान जीत दर्ज कर ली। रोहित शर्मा को उनके इस बेहतरीन शतक के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।
इसके अलावा दो मुकाबले में शून्य पर आउट होने वाले विराट कोहली ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 74 रन का योगदान दिया। इससे पहले विराट ने 56 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने 26 गेंद का सामना करते हुए 24 रन बनाए।
हर्षित राणा ने झटके चार विकेट
आज के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। खासकर हर्षित राणा ने तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी। उन्होंने 8.4 ओवर में 39 रन देकर 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। हर्षित के अलावा वॉशिंगटन सुदंर ने 2 विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिला। एक वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन प्रदर्शन की बदौलत वो 250 से कम रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 236 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सिर्फ एक बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बाकी कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। कप्तान मिचेल मार्श ने 41 रन की पारी खेली। वहीं, मैथ्यू शॉट ने 30, ट्रेविस हेड 29, एलेक्स कैरी 24 और कूपर कॉलोनी ने 23 रन की पारी खेली।
India beat australia in the third odi rohit sharma scored a century in ind vs aus 3rd odi