भारतीय महिला टीम बनाम इंग्लैंड महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम: भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 28 जून से होगी। पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम का ऐलान किया गया। वहीं नेट साइवर ब्रंट को इंग्लैंड टीम का कप्तान बनाया गया है।
भारत ने आखिरी बार दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर टी20 सीरीज खेली थी और तीनों मैच जीते थे, जबकि इंग्लैंड ने भी पिछले महीने विंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों में तीन जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच यह शानदार सीरीज होगी। जिसमें महिला खिलाड़ियों के पास कई रिकॉर्ड तोड़ने के मौके होंगे।
भारत और इंग्लैंड का पहला मुकाबला 28 जून, दूसरा 1 जुलाई को ब्रिस्टल, तीसरा 4 जुलाई को द ओवल, चौथा 9 जुलाई को मैनचेस्टर और पांचवां मुकाबला 12 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
भारत का 200वां महिला T20I मैच: शनिवार को ट्रेंट ब्रिज में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पहला टी20 मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक ऐतिहासिक मैच होगा। यह भारत का 200वां महिला T20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) मैच होगा। इस तरह भारत, इंग्लैंड (215) और ऑस्ट्रेलिया (200) के बाद 200 महिला T20I खेलने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन जाएगी।
स्मृति मंधाना 150 टी20 मैचों के करीब: स्मृति मंधाना ने अब तक भारत के लिए 148 टी20 मैच खेल चुकी हैं। अगर वह आगामी सीरीज में कम से कम दो मैचों में खेलती हैं, तो वह 150 या उससे अधिक टी20 मैच खेलने वाली दूसरी भारतीय और दुनिया की कुल सातवीं क्रिकेटर बन जाएंगी। सबसे ज्यादा महिला टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर (178) के नाम है।
मंधाना की नजरें इस रिकॉर्ड पर: मंधना ने अब तक खेले गए 148 टी20 मैचों में 3761 रन बनाए हैं। अगर वह अगले पांच मैचों में कम से कम 239 रन बनाने में सफल रहती हैं, तो वह टी20आई में 4000 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के बाद पहली भारतीय और महिला क्रिकेट में दूसरी बैटर बन जाएगी।
दीप्ति शर्मा इतिहास रचने के करीब: दीप्ति शर्मा ने अब तक 124 टी20 मैचों में 138 विकेट चटकाए हैं। अगर वह इस सीरीज में 12 विकेट लेने में कामयाब रहती है तो वह टी20 आई में 150 विकेट लेने वाली पहली भारतीय बॉलर बन जाएगी। वहीं अगर वो पांच मैचों में 14 विकेट लेती है तो वह वर्ल्ड क्रिकेट में महिला टी20आई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर भी बना जाएगी।
अब बल्लेबाजों का क्या होगा! ICC ने टी20 क्रिकेट में लागू कर दिया ये नियम
हरमनप्रीत कौर कर सकती है मेग लैनिंग की बराबरी: हरमनप्रीत कौर ने भारत की कप्तान के रूप में अब तक खेले गए 123 टी20आई में से 71 जीते हैं। अगर भारत आगामी सीरीज के सभी पांच मैच जीतने में सफल रहता है, तो इससे हरमन को टी20आई में कप्तान के रूप में मेग लैनिंग के सर्वाधिक जीत (76) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने में मदद मिलेगी।
चार विकेट लेते ही रचेगी इतिहास: सोफी एक्लेस्टोन आगामी सीरीज में इंग्लैंड के स्पिन आक्रमण की अगुआई करेंगी और अगर वह कम से कम चार विकेट लेने में सफल रहती हैं, तो वह कैथरीन साइवर-ब्रंट का रिकॉर्ड तोड़ देंगी और भारत-इंग्लैंड महिला टी20आई में सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगी। एक्लेस्टोन के नाम अब तक खेले गए 15 टी20आई में 20 विकेट हैं, जबकि कैथरीन ने 19 मैचों में 23 विकेट लेकर अपना करियर समाप्त किया।