India & England Level 96-Year-Old Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत और इंग्लैंड ने इस सीरीज में कुल 14वां बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसा करते ही एशेज की बराबरी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कर लिया।
भारत और इंग्लैंड ने 1928-29 के एशेज के रिकॉर्ड की बराबरी की। इस सीरीज के दौरान कुल 14 बार 300 से ज्यादा रन बने थे। इसके अलावा भारत और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 1975-76 की श्रृंखला को पीछे छोड़ दिया। हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को 300 रनों का आंकड़ा पार करवाकर यह कारनामा किया।
इंग्लैंड ने 63वें ओवर में आकाश दीप की गेंद पर हैरी ब्रुक के चौके के साथ अपनी दूसरी पारी में 300 का आंकड़ा पार किया। हालांकि वो 111 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। ब्रूक और शीर्ष बल्लेबाज़ जो रूट के बीच 211 गेंदों पर हुई 195 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी हुई। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। वहीं भारत को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत है।
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की सभी चारों पारियों में दोनों टीमों ने 300 से अधिक रन बनाए। इसके बाद बर्मिंघम और मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट की तीन पारियों में भी यह आंकड़ा पार किया गया। वहीं लॉर्ड्स और ओवल में हुए तीसरे टेस्ट की दो पारियों में भी स्कोर 300+ रहा। यह दर्शाता है कि पूरी सीरीज में बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किए।
यह भी पढ़ें: जो रूट ने रचा कीर्तिमान, टेस्ट में भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
1928/29 की एशेज श्रृंखला में ऐसा कारनामा हुआ था। यह सीरीज इंग्लैंड के लिए ऐतिहासिक साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इस दौरे में इंग्लैंड ने 4-1 से जीत दर्ज की, जो एशेज के इतिहास में उनका अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन माना जाता है। इस श्रृंखला के नायक रहे वैली हैमंड रहे थे। जिन्होंने 113.12 की अविश्वसनीय औसत से 905 रन बनाए। हैरानी की बात यह रही कि श्रृंखला में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ तेज गेंदबाज नहीं बल्कि बाएं हाथ के स्पिनर जैक व्हाइट रहे थे।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें मैच के चौथे दिन का खेल खराब रोशनी और बारिश के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया। दिन का खेल रोके जाते समय इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी जबकि भारत को चार विकेट की दरकार है। इस समय जेमी स्मिथ दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि जैमी ओवर्टन ने खाता नहीं खोला था। जीत के लिए ओवल मैदान पर रिकॉर्ड 374 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने छह विकेट पर 339 रन बना लिये है। इंग्लैंड श्रृंखला में 2-1 से आगे है।