भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस का समय (फोटो- सोशल मीडिया)
KL Rahul: अगर आप क्रिकेट के फैन हैं तो 19 नवंबर 2023 का दिन भुलाया नहीं जा सकता। उसी दिन भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी। उस मैच में टीम इंडिया ने टॉस गंवाया था और यहीं से एक ऐसा सिलसिला शुरू हुआ, जो दो साल बाद भी खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है। वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस हारने के बाद से भारत वनडे इंटरनेशनल में अब तक एक भी टॉस नहीं जीत पाया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि 2023 के बाद टीम इंडिया की कप्तानी कई बार बदली, लेकिन टॉस जीतने का भाग्य किसी भी कप्तान के साथ नहीं रहा। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे में कप्तानी छोड़ चुके हैं और उनकी जगह कुछ समय के लिए शुभमन गिल ने वनडे टीम की कमान संभाली। हालांकि गिल भी टॉस नहीं जीत पाए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल बने, लेकिन टीम इंडिया की टॉस बदकिस्मती वहीं की वहीं रही।
Losing the toss for the 20th consecutive time! 😳 The odds? 0.000095% 😱🤯 Champions make their own luck & the #MenInBlue will back their 63% win rate despite dropping the last 19 tosses! 💪🇮🇳🔥#INDvSA 2nd ODI, LIVE NOW 👉 https://t.co/uUUTmm025J pic.twitter.com/lf2CjrpvSz — Star Sports (@StarSportsIndia) December 3, 2025
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी भारत पहले दो मैचों में टॉस हार चुका है। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में यह भारत की लगातार 20वीं टॉस हार है, जो एक बड़ा और अनोखा विश्व रिकॉर्ड है।
क्रिकेट में टॉस की संभावना 50-50 होती है। अगर किसी सिक्के को हजारों बार भी उछाला जाए, तब भी लगातार इतने टॉस हारना एक अविश्वसनीय संयोग माना जाएगा। आंकड़ों के मुताबिक, लगातार 20 बार टॉस हारना बेहद दुर्लभ है। यही वजह है कि इस सिलसिले को क्रिकेट फैंस मजाक में ‘भारत की टॉस किस्मत’ कहते हैं। कप्तान चाहे कोई भी हो, भारत की टीम सिक्के के खेल में पीछे ही रह रही है।
ये भी पढ़ें: ICC ने भारत के इस गेंदबाज को लगाई फटकार, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को उकसाने के लिए माना दोषी
टॉस हारने का यह सिलसिला भले भारत के लिए निराशाजनक रहा हो, लेकिन अच्छी बात यह है कि टीम इंडिया ने लगातार मैच जीतकर साबित किया है कि टॉस मैच का नतीजा तय नहीं करता। इस अवधि में भारत ने कई बड़े मुकाबले जीते और सबसे अहम जीत रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, जिसे रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर अपने नाम किया। हालांकि कुछ मैचों में टॉस हारने से मुश्किलें भी बढ़ीं, लेकिन टीम ने प्रदर्शन के दम पर स्थिति संभाली।