कोहली के विजयी चौके के साथ भारत ने वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। निर्णायक तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। यशस्वी जायसवाल 116 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि विराट कोहली ने 45 गेंदों में नाबाद 65 रनों की शानदार पारी खेली। किसी भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती नहीं दी। टेस्ट सीरीज हारने के बाद यह वनडे जीत टीम इंडिया का दबाव कम करने वाली साबित हुई।
