स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत पहला टेस्ट हारकर सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। इस पारी में रविंद्र जडेजा की फूर्ति देखकर महेंद्र सिंह धोनी की याद या गई। जडेजा ने कुछ ऐसा रन आउट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के 70वें ओवर में जडेजा ने ऐसा रनआउट किया, जिसको देखकर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। 70वें ओवर के चौथी गेंद पर ग्लैन फिलिप्स ने कवर और एस्ट्रा कवर के क्षेत्र में खेला और तेजी से दो रन लेने के फिराक में थे। फिलिप्स वाशिंगटन सुंदर की फूर्ति को देखकर दो रन लेने के फिराक में थे, सुंदर ने आराम से गेंद को उठाया और थ्रो किया लेकिन जडेजा ने पूरा फासा ही पलट दिया।
There's light speed
And there's Jaddu ⚡
pic.twitter.com/sddbWKIAA5— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 26, 2024
जडेजा ने वो करके दिखाया जो अक्सर हमलोग धोनी से देखा करते हैं। जडेजा ने बॉल को पकड़े बिना ही विकेट पर लगा दिया और विलियम ओरुर्के रन आउट हो गए। हालांकि डिसीजन आने से पहले जडेजा सुंदर पर गुस्सा भी हुए। लेकिन जब फैसला आउट का आया को इस रनआउट का चर्चा होने लगा। जिसके बाद तो सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।
यह भी पढ़ें : यशस्वी जायसवाल ने किया बड़ा कारनामा, सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग के लिस्ट में हुए शामिल
No look
Only hit 🎯
Thala 🤝Thalapathy 🫂🥳 pic.twitter.com/MsaLuGcDAW— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 26, 2024
जडेजा के फूर्ति के देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट किया, नो लुक ऑनली हिट। थाला-थालापैथी। वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में जडेजा की तुलना लाइट स्पीड से कर दी। ट्वीट करते हुए लिखा कि जितना लाइट स्पीड है, उतनी स्पीड जडेजा की भी है।
भारत का यह सीरीज अबतक अच्छा नहीं गुजरा है। 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट गंवा दिया है। लंच के समय तक भारतीय टीम 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना चुकी है। यशस्वी जायसवाल 46 रन बनाकर और शुभमन गिल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।