वानखेड़े स्टेडियम में विकेट चटकाने के बाद रविन्द्र जडेजा (सोर्स-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 52.6वें ओवर में कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को 17 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। जडेजा ने इस मैच की पहली पारी में कुल पांच विकेट झटके हैं।
भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पहले दिन न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। अब रवींद्र जडेजा के नाम 77* टेस्ट मैचों में 314* विकेट हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने हमवतन जहीर खान और इशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया। जहीर खान ने 92 टेस्ट मैचों की 165 पारियों में कुल 311 विकेट लिए हैं। वहीं, इशांत शर्मा ने 105 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में कुल 311 विकेट लिए हैं।
RAVINDRA JADEJA HAS SURPASSED ZAHEER KHAN & ISHANT SHARMA IN THE LEADING WICKET TAKERS TALLY…!!! 🐐 pic.twitter.com/OngPA76BlU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 1, 2024
भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में कुल 619 विकेट लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन 105 टेस्ट मैचों की 198 पारियों में 533 विकेट लेकर भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। इस मामले में दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव 131 टेस्ट मैचों की 227 पारियों में 434 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। हरभजन सिंह 103 टेस्ट मैचों की 190 पारियों में 417 विकेट लेकर भारत के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
Talk about striking in a quick succession! ⚡️ ⚡️
A double-wicket over for #TeamIndia, courtesy Ravindra Jadeja! 👌 👌
Live ▶️ https://t.co/KNIvTEy04z#INDvNZ | @imjadeja | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/D6WrpGPmx3
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
आखिरकार वो हुआ जिसका हर भारतीय फैन को इंतजार था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला। जडेजा ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा किया। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने एक ही ओवर में ईश सोढ़ी और मैट हेनरी को आउट कर पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने यह बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें:- वॉशिंगटन सुंदर ने रचिन रविंद्र को किया बोल्ड तो वायरल हो गए सरफराज खान, वीडियो देखकर समझिए पूरी कहानी