जसप्रीत बुमराह (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम का यह मुकाबला जीतकर अपनी साख बचाने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम सीरीज पहले ही हार चुकी है। पिछले 12 सालों में घर में पहली सीरीज हार है। भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो यह मैच जीतना काफी अहम हो जाता है।
जसप्रीत बुमराह के न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में होने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में नहीं खेलने की संभावना है। बुधवार को जब टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में प्रशिक्षण शुरू किया तो बुमराह टीम के साथ थे, लेकिन उन्होंने केवल कुछ हल्का फिटनेस कार्य और कुछ क्षेत्ररक्षण अभ्यास ही किया। उन्होंने स्टेडियम में भारत के किसी भी प्रशिक्षण सत्र के दौरान गेंदबाजी नहीं की।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Retention: कोलकाता ने 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन, बिना RTM के उतरेगी ऑक्शन में
माना जा रहा है कि बुमराह को कोई चोट नहीं है और अभी यह भी पता नहीं है कि टीम प्रबंधन उन्हें आराम देना चाहता है या फिर बुमराह खुद आराम चाहते हैं। यह खबर कि बुमराह खेल में शामिल नहीं हो सकते हैं, कुछ ही समय बाद सामने आई जब मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उल्लेख किया कि सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध थे, और उन्होंने प्रशिक्षण में गेंदबाजी नहीं करने वाले बुमराह के बारे में चिंताओं को खारिज कर दिया।
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जड़ेजा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह/कुलदीप यादव/मोहम्मद सिराज , आकाश दीप
टॉम लैथम (कप्तान), डेवन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स,मिचेल सेंटनर,मैट हेनरी, अजाज पटेल, विलियम ओ’रुर्के
यह भी पढ़ें : IPL 2025: पंजाब किंग्स के नए कप्तान होंगे ऋषभ पंत! इन तीन वजहों से साफ हुई तस्वीर