
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs New Zealand T20I Series: भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को उस समय बड़ा झटका लगा, जब कप्तान माइकल ब्रेसवेल चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान ब्रेसवेल की गैरमौजूदगी ने कीवी टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। काफ स्ट्रेन के चलते कप्तान का मैदान छोड़ना मैच के साथ-साथ आने वाली टी20 सीरीज के लिहाज से भी चिंता का विषय बन गया है।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया। कीवी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 337 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया 296 रन पर आउट आउट हुई। इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को अपने नाम किया।
इससे पहले डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया। वहीं कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भी 28 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम के स्कोर को मजबूती दी। निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए बड़ा लक्ष्य रखा।
भारतीय पारी शुरू होते ही न्यूजीलैंड को झटका लगा, जब कप्तान माइकल ब्रेसवेल पिंडली में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए। कमेंट्री के दौरान साइमन डूल ने बताया कि ब्रेसवेल को काफ स्ट्रेन हुआ है और उनके दोबारा मैदान पर लौटने की संभावना काफी कम है। कप्तान की अनुपस्थिति में डेरिल मिचेल ने टीम की कमान संभाली।
माइकल ब्रेसवेल के बाहर जाने से न्यूजीलैंड की टीम एक गेंदबाज कम हो गई है। अब लक्ष्य का बचाव करने के लिए कीवी टीम के पास केवल चार मुख्य गेंदबाज ही उपलब्ध हैं। ऐसे में काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जैक फॉउल्क्स और जैडेन लेनॉक्स पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है। ब्रेसवेल की गैरमौजूदगी में डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स को पार्ट-टाइम गेंदबाज की भूमिका निभानी पड़ रही है, जिससे टीम संयोजन पर असर पड़ा है।
ODI सीरीज के निर्णायक मैच में कप्तान की चोट न्यूजीलैंड के लिए आगे की चुनौतियां भी बढ़ा सकती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से 5 मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत होनी है, जिसमें माइकल ब्रेसवेल भी टीम का अहम हिस्सा हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस पर सभी की नजरें टिकी होंगी।
ये भी पढ़ें: रोहित पर विवादित कमेंट करना कोच को पड़ा भारी! पूर्व खिलाड़ी ने लगाई जमकर क्लास, कहा- उनके CV में दिखाने…
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, जैक फॉउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी






