भारत बनाम न्यूजीलैंड (फोटो-सोशल मीडिया)
Rajkot Weather Forecast For India Vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी।
राजकोट में भारतीय टीम का वनडे में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। चार मुकाबले में से केवल एक में जीत दर्ज करने में कामयाब हो सकी है। ऐसे में भारतीय टीम के इस रिकॉर्ड को भी सुधारना चाहेगी। आइए, जानते हैं दूसरे वनडे के दौरान कैसा रहेगा राजकोट में मौसम का हाल। वहीं पिच से बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगी मदद। कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग-11
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान राजकोट में मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है। मैच में बारिश या किसी भी तरह की मौसमी बाधा की आशंका नहीं है, जिससे दर्शकों को पूरे 100 ओवर का रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, मैच के दिन राजकोट में न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। भारतीय सर्दी के मौसम के चलते खिलाड़ियों को सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अलावा, मैच के दौरान करीब 60 प्रतिशत आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) रहने की संभावना है, जबकि 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की हवाएं चल सकती हैं। हालांकि, इन परिस्थितियों से खेल पर कोई बड़ा असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। कुल मिलाकर, राजकोट का मौसम क्रिकेट के लिए अनुकूल रहेगा और दोनों टीमों को बेहतरीन हालात में खेलने का मौका मिलेगा।
भारत के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियमों में राजकोट का निरंजन शाह स्टेडियम अपनी बैटिंग-फ्रेंडली पिच के लिए जाना जाता है। यहां की विकेट आमतौर पर सपाट रहती है, जिस पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना ज्यादा मुश्किल नहीं होता। ऐसे हालात में गेंदबाजों, खासकर तेज गेंदबाजों के लिए चुनौती बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: राजकोट में श्रेयस अय्यर रच सकते हैं इतिहास, 34 रन बनाते ही विराट कोहली का छोड़ेंगे पीछे
पिच पर सीम मूवमेंट और उछाल सीमित रहने के कारण पेसर्स को विकेट निकालने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है। हालांकि, मैच के मिडिल ओवर्स में स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है, लेकिन कुल मिलाकर यह ट्रैक बल्लेबाजों के अनुकूल ही मानी जाती है। इस वजह से राजकोट में खेले जाने वाले मुकाबलों में अक्सर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं।
भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी/आयुष बडोनी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, मिशेल हे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), क्रिश्चियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ज़ैक फाउल्क्स, आदित्य अशोक/जेडेन लेनोक्स