कप्तान सूर्यकुमार यादव और भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
Suryakumar Yadav about Indian Cricket Players: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 रन से जीत दर्ज की। नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की धमाकेदार पारियों के दम पर 20 ओवर में 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा टी20 टोटल भी रहा।
239 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद 7 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। हालांकि ग्लेन फिलिप्स ने 40 गेंदों में 78 रन की जुझारू पारी खेलकर मुकाबले में जान डालने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी एक नहीं चल सकी। भारत की सधी हुई गेंदबाजी और अहम मौकों पर विकेट चटकाने की रणनीति ने कीवी टीम को बड़े लक्ष्य से दूर ही रखा।
मैच जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताया। उन्होंने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि “पहले बल्लेबाजी करना, रन बनाना और ओस में बचाव करना हमेशा अच्छा रहता है। सभी बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी भूमिका को मैच में बखूबी निभाया, जो एक सकारात्मक पहलू था। बल्लेबाजी करने उतरते समय मुझे अच्छा महसूस हुआ। मैं नेट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। बस यही करना था कि इसे जारी रखूं और अपनी शैली न बदलूं। पिछले दो-तीन हफ्तों से मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं।”
इस मुकाबले में भारतीय टीम आठ बल्लेबाजों और तीन स्ट्राइक गेंदबाजों के साथ उतरी थी। इस रणनीति को लेकर भी सूर्यकुमार यादव ने खुलकर बात की। कप्तान ने कहा- “यह अच्छा लग रहा है। एक टीम के रूप में यह मेरे लिए काम कर रहा है, और इसलिए अगर यह काम कर रहा है, तो इसे जारी रखना चाहिए।”
हालांकि मैच के दौरान भारतीय टीम की फील्डिंग कुछ मौकों पर साधारण रही, लेकिन इसके बावजूद सूर्यकुमार यादव ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया। उन्होंने कहा कि मैदान पर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रयास किया और एक कप्तान के तौर पर अपने प्लेयर्स का समर्थन करना उनकी जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया का पलटवार, नागपुर में ‘सूर्या एंड कंपनी’ का विजयी आगाज
नागपुर टी20 के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 35 गेंदों पर 84 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में पांच चौके और आठ छक्के शामिल थे। अभिषेक की बल्लेबाजी पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि “जिस तरह से वह तैयारी करता है, मेरा मतलब है, यह सिर्फ मैचों में उसकी बल्लेबाजी ही नहीं है, बल्कि जिस तरह से वह खुद को तैयार करता है, जिस तरह से वह खुद को संभालता है, जब वह होटल में होता है, टीम बस में होता है। मुझे लगता है कि ये सभी छोटी-छोटी बातें मैदान पर झलकती हैं और वह इसका फल भोग रहा है।”