रोहित शर्मा और जोस बटलर (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड का पहला मैच नागपुर के जमाठा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टिकट की ब्रिकी आज 2 फरवरी से शुरू हो गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। टिकट की ब्रिकी सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
भारत और इंग्लैंड का मैच देखने के लिए आपको जोमाटो के district.in वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको पहले वनडे के लिए टिकट का ऑप्शन दिखेंगे। वहां क्लिक करने पर आप डिटेल डालकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में और तीसरा मुकाबला गुजरात में खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पहला वनडे मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। यह विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आप नागपुर में हैं और इस मैच को देखना चाहते हैं तब आप जल्द से जल्द टिकट बुक कर लें और इस वनडे को देखने का मौका न गंवाए।
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में कुल 107 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम ने 58 में जीत हासिल की है। वहीं इंग्लैंड को 44 मुकाबले में जीत मिली है। जबकि पांच मैच ड्रा रहा है।
भारतीय टीम ने टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक चार मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम ने 3-1 की बढ़त बना ली है। आज मुंबई में पांचवा मुकाबला खेला जाएगा।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह , यशस्वी जयसवाल, हर्षित राणा
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, आदिल राशिद, साकिब महमूद , और मार्क वुड।