विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 2 कैच लेते ही यह कीर्तिमान रचा। विराट कोहली ने मंगलवार (4 मार्च) को वनडे में दूसरे सबसे सफल फील्डर बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
दिल्ली के 36 वर्षीय क्रिकेटर ने दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल मुकाबले में 2 कैच लेकर 160 का आंकड़ा पार किया। विराट कोहली ने 301 मैचों में 161 कैच पूरे किए। इसके साथ ही कोहली ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने से पीछे हैं। जयवर्धने के नाम 218 कैच लेने का रिकॉर्ड है। वो इस सूची में शीर्ष पर शामिल हैं।
23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप ए मैच में भारत के लिए शतक बनाने वाले कोहली ने 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश इंग्लिस का कैच लेकर पोंटिंग की बराबरी की और फिर मोहम्मद शमी द्वारा ऑस्ट्रेलियाई पारी के 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर नाथन एलिस का कैच लेकर अपने 160 कैच के आंकड़े को पार कर लिया।
कोहली ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी फील्डिंग से प्रभावित किया है। अब तक खेले गए चार मैचों में विराट कोहली ने सात कैच पूरे किए हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा किए गए सबसे ज्यादा कैच हैं।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दुबई में चल रहा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50वां एकदिवसीय मैच है और दाएं हाथ का यह बल्लेबाज बल्ले से बड़ा प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाने के लिए उत्सुक होगा। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 265 रन बनाना है। ऐसे में कोहली को महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। कोहली इस मुकाबले में कई और उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कैसा प्रदर्शन करते हैं।