स्टीव स्मिथ (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। जिसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि उनके कहां गलतियां हुआ है।
भारत से हारने के बाद कंगारू टीम का सफर अब इस टूर्नामेंट में खत्म हो गया है। वहीं सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ काफी निराश नजर आए और उन्होंने हार की वजह भी बताई। सेमीफाइनल में हार के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा कि “मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने वाकई अच्छा काम किया, उन्होंने पूरे मैच में कड़ी मेहनत की, स्पिनरों ने दबाव बनाया।”
वह आगे कहते हैं, ”यह बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट था और कई बार स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल था, सभी ने वाकई अच्छा काम किया। तेज गेंदबाजों के लिए विकेट पर बस थोड़ी सी गति थी, गेंद को थोड़ी ग्रिप मिल रही थी। बल्लेबाजी के लिए यह सबसे आसान स्थिति नहीं थी, शायद इसलिए स्कोर इतना ज्यादा रहा।”
कंगारू टीम के कप्तान ने आगे कहा कि “हम शायद कुछ और रन बना सकते थे। हमने अहम मौकों पर कुछ विकेट गंवाए। अगर हम 280 से ज्यादा रन बनाते तो चीजें अलग हो सकती थीं। ऐसा हमेशा लगा कि हमने खेल के हर चरण में एक विकेट ज्यादा खो दिया है। अगर हम इनमें से किसी एक साझेदारी को आगे बढ़ा पाते तो शायद हम 280 रन तक पहुंच सकते थे, तब खेल पर थोड़ा और दबाव होता।”
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। कोहली ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 84 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 45 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने नाबाद 42 रन बनाए। भारत ने यह मैच 4 विकेट से जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली है। अब खिताबी भिड़ंत 9 मार्च को होगी।